वायु प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध | 10 lines on air pollution in Hindi

10 lines on air pollution in Hindi

वायु प्रदूषण आज एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जो कि हमारी पृथ्वी को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रही है इसके कारण ओजोन परत भी क्षीण हो रही है। प्रस्तुत लेख के अंतर्गत वायु प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध (10 lines on air pollution in Hindi) को अच्छे से समझते हैं।

वायु प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध

वायु प्रदूषण पर 10 लाइन

  1. वातावरण की शुद्ध वायु में अशुद्धियां जैसे धूल, धुंआ, कंकड़ आदि का मिश्रित हो जाना वायु प्रदूषण कहलाता है।
  2. आंधी, अत्यधिक वर्षा, बिजली गिरना, पहाड़ की चट्टानों का टूटना, ज्वालामुखी विस्फोट से विषैली गैसों का निकलना यह सब प्राकृतिक वायु प्रदूषण के कारण हैं।
  3. फैक्ट्रियों, वाहनों, मिसाइलों आदि से उत्सर्जित गैसें मानव द्वारा निर्मित वायु प्रदूषण कारण हैं।
  4. वायु प्रदूषण के कारण हृदय, श्वसन, त्वचा और आंख आदि अंगों से संबंधित विभिन्न रोग होते हैं।
  5. वायु प्रदूषण के कारण मानव जनजाति की गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं।
  6. प्राण वायु ऑक्सीजन की मात्रा वायु प्रदूषण के कारण कम होती जा रही है।
  7. वायु प्रदूषण का बढ़ने का एक प्रमुख कारण पेड़ों को काटना भी है।
  8. वायु प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षारोपण सबसे अच्छा उदाहरण है।
  9. प्रदूषित वायु में सांस लेने पर हमारे शरीर का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
  10. हम सभी को वायु प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिए और इसके निवारण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

पढ़ें… जल प्रदूषण पर 10 लाइन | 10 lines on water pollution in Hindi
पढ़ें… भ्रष्टाचार पर 10 लाइन | 10 lines on corruption in Hindi


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *