10 lines on my best friend in Hindi
मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक पूछा जाता है। 10 lines on my best friend in Hindi इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है।

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन
- वैसे तो स्कूल में मेरे कई सारे मित्र हैं लेकिन अमन मेरा प्रिय मित्र है।
- अमन हमारी एक होशियार छात्र के साथ-साथ कक्षा का मॉनिटर भी है।
- हम दोनों की एक ही स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ते हैं।
- अमन बहुत ही होशियार छात्र है वह कक्षा में ज्यादातर प्रथम स्थान प्राप्त करता है।
- अमन मेरी पढ़ाई संबंधी हर प्रकार से सहायता करता है।
- मेरे प्रिय मित्र का घर मेरे घर से कुछ ही दूरी पर है।
- मेरा प्रिय मित्र सभी की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
- हम दोनों पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं।
- मेरा एक सच्चा मित्र है जिस पर मैं सबसे ज्यादा भरोसा करता हूं।
- मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारी इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे।
पढ़ें… मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन निबंध | 10 lines on my favourite game in Hindi
पढ़ें… विज्ञान के चमत्कार पर 10 लाइन | 10 lines on wonder of science in Hindi
It was good but you are not giving that good 💡 ideas to write on this topic