मेरा सपना पर 10 लाइन निबंध | Mere sapna par 10 line in Hindi

Mere sapna par 10 line in Hindi

मेरा सपना पर 10 लाइन का निबंध लिखिए। यह अधिकतम छोटी कक्षाओं में पूछ लिया जाता है। आइए तो मेरा सपना पर 10 लाइन का निबंध को अच्छी तरह से और आसान भाषा में समझते हैं।

मेरा सपना पर 10 लाइन

मेरा सपना पर 10 लाइन निबंध

  1. मेरा सपना है कि मैं बड़ा होकर एक अच्छा, ईमानदार डॉक्टर बन जाऊं।
  2. मैं डॉक्टर बनकर अपने देश के सभी नागरिकों की सेवा कर सकूं।
  3. मेरा डॉक्टर बनने का मुख्य उद्देश्य उन गरीब परिवारों से है जो अपनी बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं।
  4. मैं गांव-गांव जाकर उन सभी की सेवा करना चाहता हूं।
  5. मैंने अपने हॉस्पिटल में फ्री एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराना चाहता हूं।
  6. मैं अपने देश के सभी जरूरतमंदों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करना चाहता हूं।
  7. मैं स्कूल जाकर सभी छात्र छात्रों को डॉक्टर की शिक्षा का भी ज्ञान देना चाहता हूं।
  8. मैं चाहता हूं कि मैं एक अच्छा, इमानदार डॉक्टर बनकर अपने देश की रक्षा करूं।
  9. मैं अपने सभी देशवासियों को जागरूक करना चाहता हूं कि वह भी इस प्रकार के सपने रखें।
  10. मैं प्रतिदिन अपने इस सपने को पाने के लिए खुद को प्रेरित करता है और मेहनत भी करता हूं।

पढ़ें… वृक्षारोपण पर निबंध 10 लाइन | vriksharopan par 10 line in Hindi
पढ़ें… मेरे विद्यालय पर 10 लाइन निबंध | Mere vidyalay par 10 line


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *