10 lines on my favourite game in Hindi
मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन निबंध लिखिए यह काफी महत्वपूर्ण है इस प्रकार के निबंध कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक पूछे जाते हैं इसलिए आप अगर इन कक्षाओं के छात्र हैं तो इस निबंध को अच्छे से समझें।

मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन
- वैसे तो मुझे बहुत सारे खेल अच्छे लगते हैं लेकिन मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है।
- सबसे पहली बार क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी।
- क्रिकेट में मुझे गेंदबाजी करना बहुत पसंद है।
- क्रिकेट एक अंतरराष्ट्रीय खेल है यह विभिन्न देशों में खेला जाता है।
- क्रिकेट में दो टीमें आपस में खेलती हैं प्रत्येक टीम ने 11-11 खिलाड़ी होते हैं।
- जो टीम अधिक रन बनाती है खेल समाप्ति के बाद उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
- क्रिकेट की गेंद का वजन 156 ग्राम होता है।
- क्रिकेट विश्व का दूसरा सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल है।
- क्रिकेट खेलने से हमारा मनोरंजन तो होता ही है साथ में हमारी सेहत भी अच्छी रहती है।
- मेरा सपना है कि मैं भविष्य में भारतीय टीम में एक अच्छा गेंदबाज बन पाऊं।
पढ़ें… मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन | 10 lines on my favourite teacher in Hindi
पढ़ें… मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन | 10 lines on my best friend in Hindi
It is a good post than ever, Can I use it to speak in ASL
I am a student of class 4th