10 lines on my favourite teacher in Hindi
मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन लिखिए यह अधिकतर पूछे जाने वाला एक निबंध है यह कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक बहुत ज्यादा बार पूछा जाता है। इसलिए आप सभी इस 10 लाइन निबंध को अच्छे से पढ़े।

मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन
- मेरे प्रिय अध्यापक का नाम श्री ललित गुप्ता है।
- मेरे प्रिय अध्यापक मेरी कक्षा में रसायन विज्ञान पढ़ाते हैं जिनका समझाने का तरीका सबसे अलग और आसान है।
- मेरे प्रिय शिक्षक किसी भी एक बच्चे पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं वह सभी छात्रों को बराबर प्यार करते हैं और एक समान मानते हैं।
- मेरे प्रिय अध्यापक एक अध्यापक के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं वह गरीब छात्रों की बहुत मदद करते हैं।
- मेरे प्रिय शिक्षक का घर हमारे स्कूल से कुछ ही दूरी पर है।
- हम सभी छात्र/छात्राएं अपने शिक्षक का बहुत सम्मान करते हैं। और उनके आने पर शांत बैठ जाते हैं।
- बच्चों के गलती करने पर हमारे अध्यापक उनको अधिक दण्ड नहीं देते हैं बस प्यार से समझा देते हैं।
- हम जो भी प्रश्न पूछते अध्यापक उसका जवाब बहुत ही शांत स्वभाव के साथ देते हैं।
- मेरे प्रिय अध्यापक हमें बहुत लगन से पढ़ाते हैं वह छुट्टी बहुत कम करते हैं।
- मुझे अपने शिक्षक का शिष्य होने पर बहुत गर्व है।
पढ़ें… मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन निबंध | 10 lines on my favourite game in Hindi
पढ़ें… भ्रष्टाचार पर 10 लाइन | 10 lines on corruption in Hindi