मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन | 10 lines on my favourite teacher in Hindi

10 lines on my favourite teacher in Hindi

मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन लिखिए यह अधिकतर पूछे जाने वाला एक निबंध है यह कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक बहुत ज्यादा बार पूछा जाता है। इसलिए आप सभी इस 10 लाइन निबंध को अच्छे से पढ़े।

मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन

मेरे प्रिय अध्यापक पर 10 लाइन

  1. मेरे प्रिय अध्यापक का नाम श्री ललित गुप्ता है।
  2. मेरे प्रिय अध्यापक मेरी कक्षा में रसायन विज्ञान पढ़ाते हैं जिनका समझाने का तरीका सबसे अलग और आसान है।
  3. मेरे प्रिय शिक्षक किसी भी एक बच्चे पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं वह सभी छात्रों को बराबर प्यार करते हैं और एक समान मानते हैं।
  4. मेरे प्रिय अध्यापक एक अध्यापक के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं वह गरीब छात्रों की बहुत मदद करते हैं।
  5. मेरे प्रिय शिक्षक का घर हमारे स्कूल से कुछ ही दूरी पर है।
  6. हम सभी छात्र/छात्राएं अपने शिक्षक का बहुत सम्मान करते हैं। और उनके आने पर शांत बैठ जाते हैं।
  7. बच्चों के गलती करने पर हमारे अध्यापक उनको अधिक दण्ड नहीं देते हैं बस प्यार से समझा देते हैं।
  8. हम जो भी प्रश्न पूछते अध्यापक उसका जवाब बहुत ही शांत स्वभाव के साथ देते हैं।
  9. मेरे प्रिय अध्यापक हमें बहुत लगन से पढ़ाते हैं वह‌ छुट्टी बहुत कम करते हैं।
  10. मुझे अपने शिक्षक का शिष्य होने पर बहुत गर्व है।

पढ़ें… मेरा प्रिय खेल पर 10 लाइन निबंध | 10 lines on my favourite game in Hindi
पढ़ें… भ्रष्टाचार पर 10 लाइन | 10 lines on corruption in Hindi


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *