10 lines on water pollution in Hindi
जल प्रदूषण आज की एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। धरती पर जीवन के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण तत्व है इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।

जल प्रदूषण पर 10 लाइन
- धरती पर जल का 96% भाग समुंद्र के खारे पानी के रूप में है। 2.4% भाग ग्लेशियर के रूप में तथा 1.6% भाग धरती के नीचे पीने योग्य है।
- अशुद्ध और हानिकारक रसायनज्ञों का जल में मिलकर उसको दूषित करना जल प्रदूषण कहलाता है।
- फैक्ट्रियों, कारखानों तथा घरेलू कचरे का जल स्रोतों से जाकर मिलने पर जल प्रदूषण होता है।
- बढ़ते शहरीकरण से जल प्रदूषण की समस्या ओर बढ़ती जा रही है।
- जल प्रदूषण के कारण जल जीवो को अत्यधिक नुकसान होता है।
- प्रदूषित जल पीने से श मनुष्य में हैजा, पेचिस, टाइफाइड व अन्य विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।
- जल प्रदूषण आज पूरे विश्व की एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग हर वर्ष 35 लोग प्रदूषित जल का इस्तेमाल करने से मरते हैं।
- जल प्रदूषण के निवारण के लिए शहरों में घरों से निकलने वाले अपशिष्ट जल की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए।
- नदियों, झीलों और तालाबों में कपड़ा धोना तथा मल मूत्र करने पर रोक लगानी चाहिए।
पढ़ें… ध्वनि प्रदूषण पर 10 लाइन | 10 lines on noise pollution in Hindi
पढ़ें… वायु प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध | 10 lines on air pollution in Hindi