
About gyantracks.com
Gyan Tracks का मतलब शिक्षा की पटरिया हैं।
gyantracks.com द्वारा छात्रों को 9th से लेकर 12th तक के स्टडी मैटेरियल को आसान भाषा में प्रस्तुत किया जाता है। एवं Gyan Tracks team कुछ ऐसे छोटे-छोटे महत्वपूर्ण टॉपिकों पर रिसर्च किया है। एवं उन्हें बहुत अच्छी तरह समझाने के लिए अलग-अलग लेख तैयार किए हैं जो कि प्रतियोगी परीक्षार्थियों (competitive candidate) के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक सिद्ध हुए हैं।
हमारे हर लेख के नीचे कुछ उस टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए होते हैं जो कि छात्रों को और अधिक आसानी समझने के लिए मदद करते हैं।
gyantracks.com को हमने हिंदी अपनी राष्ट्रभाषा में तैयार किया है क्योंकि हिंदी में बुकें तो मिलती हैं लेकिन उनमें इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाते हैं। जब तक कि हम किसी टीचर या ट्यूशन की सहायता न ले लें। लेकिन ट्यूशन को हमारे सभी छात्र नहीं ले सकते हैं। क्योंकि आजकल ट्यूशन की फीस बहुत ज्यादा हो गई है इसीलिए हर एक छात्र अब इंटरनेट की सहायता से अपनी स्टडी को संपूर्ण करने का प्रयास करता है।
इस समस्या को देखते हुए हमें लगा कि छात्रों को किसी ऐसे माध्यम से अच्छी से अच्छी एवं आसान भाषा में शिक्षा प्राप्त कराई जा सके जिससे उनका पैसा और टाइम दोनों बचाया जा सके। इसी के समाधान में हमने gyantracks.com वेबसाइट को शुरू किया।
gyantracks.com द्वारा Students ले सकते हैं
1. 9th से लेकर 12th तक के Students के लिए physics, chemistry, mathematics, Hindi और social science का ज्ञान ले सकते हैं।
2. प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए physics, chemistry, mathematics, Hindi grammar, biology and history etc. उपलब्ध है। हम आगे भी तत्पर काम कर रहे हैं हमारा मुख्य फोकस छोटी-छोटी परिभाषा और सूत्रों पर है। जिनमें अक्सर सभी छात्र कंफ्यूज हो जाता है।
हमारे बारे में
अगर आप gyantracks.com साइट को यूज करते हैं और अपनी स्टडी में बढ़ावा देते हैं तो आपने जरूर सोचा होगा कि gyantracks.com owner कौन हैं। तो हम आपको बता दें कि हम चाहते हैं कि हमारी पहचान आप सभी छात्र हमारी साइड के logo से करें। अगर आपकी कोई भी समस्या, सुझाव या प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट या ई-मेल की सहायता से बता सकते हैं।
हमारा मानना है कि “ज्ञान बांटने से कभी कम नहीं होता ”
इसका अर्थ है कि अगर आपको किसी भी टॉपिक, विषय, सूत्र अन्य कुछ भी के अच्छा ज्ञान है तो उस ज्ञान को किसी को सिखाने का प्रयास जरूर करें, ऐसा करने से आपका ज्ञान कम नहीं होगा। उस ज्ञान में और बढ़ोतरी हो जाएगी अर्थात वह ज्ञान आपका और मजबूत हो जाएगा।
जैसे हमें और हमारी टीम को Mathematics, Physics, Chemistry, Hindi आदि की अच्छी समझ है। तो हम अपने ज्ञान को आपके साथ शेयर कर के अपने ज्ञान को और मजबूत कर पा रहे हैं।
Gyan Tracks का लक्ष्य
1. लगभग जितनी भी हो सकें उतने Subjects के study material को छात्रों के लिए अपलोड करना।
2. अच्छी-से-अच्छी knowledge, tricks, short-long methods को विकसित करना। जिससे हर एक आंकिक प्रश्न आसानी से समझाया जा सके। अर्थात् हम केवल आपको सूत्र ही बताएं बाकी सारा हल आप खुद ही कर दें।
3. आपको बिल्कुल फ्री में सारी नॉलेज देना, यहां तक कि किसी भी पीडीएफ डाउनलोड के लिए कोई भी चार्ज न लेना।
4. Website के माध्यम से अच्छा-सा Group (परिवार) बनाना। ताकि हम सब मिलकर और छात्रों की मदद कर सकें।
Note – अगर आपमें से कोई छात्र हमारे साथ कोई भी नोट्स या अपनी कोई भी ट्रिक्स को साझा करना चाहता है। तो वह हमें ईमेल पर संपर्क कर सकता है जिससे कि और छात्रों की मदद हो सके।