सूत्र \large \frac{F}{ℓ} = \large \frac{µ_0}{2π} \frac{i^2}{r} से
1 एम्पीयर वह विद्युत धारा होती है जो कि वायु अथवा निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो लंबे, समांतर तथा सीधे चालक तारों में प्रवाहित होने पर, प्रत्येक तार की प्रति मीटर लंबाई पर 2 × 10-7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है। तब धारा इस मान को 1 एम्पीयर कहते हैं। इसे A से प्रदर्शित करते हैं।
Note – एम्पीयर की परिभाषा अनेक अलग-अलग नियमों, सूत्रों से अलग-अलग प्रकार से दी जा सकती है। यहां हमने दो समांतर धारावाही चालकों के बीच बल के सूत्र के अनुसार एंपियर को परिभाषित किया है।
पढ़ें… आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है, प्रकाश का प्रकीर्णन
पढ़ें… प्रत्यावर्ती धारा नोट्स | Physics class 12 chapter 7 notes in Hindi