कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड क्या है, चित्र, सारणी किसे कहते हैं

कार्बन प्रतिरोध

उच्चतर परिसर के प्रतिरोधों को मुख्यतः कार्बन के द्वारा बनाया जाता है। जिस कारण इन्हें कार्बन प्रतिरोध (carbon resistance in Hindi) कहते हैं।
कार्बन प्रतिरोध सस्ते व आकार में छोटे होते हैं इनका परिसर 1 ओम से लेकर कुछ सो ओम (लगभग 100 मेगाओम) तक होता है। कार्बन प्रतिरोध के कुछ महत्वपूर्ण गुण निम्न प्रकार से हैं।
1. चूंकि कार्बन की प्रतिरोधकता अत्यंत अधिक (लगभग 3.5 × 10-5 ओम-मीटर होती है। इसलिए कार्बन के प्रतिरोध 1-100 मेगाओम तक के बनाये जा सकते हैं।
2. यह प्रतिरोध आकार में काफी छोटे होते हैं।
3. यह प्रतिरोध बहुत सस्ते होते हैं।

कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड

कार्बन प्रतिरोध के मान को प्रदर्शित करने के लिए एक कलर कोड (वर्ण कोड) का प्रयोग किया जाता है जिसे कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड कहते हैं।

कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड

चित्र द्वारा कार्बन प्रतिरोध पर कलर कोड को प्रदर्शित किया गया है। इसमें पहली पट्टी A प्रथम सार्थक अंक को तथा दूसरी पट्टी B द्वितीय सार्थक अंक को दर्शाती है तथा तीसरी पट्टी C दशमलव गुणक को प्रदर्शित करती है एवं चौथी पट्टी D कुछ दूरी पर स्थित होती है जो सहन क्षमता (सहनशीलता) को दर्शाती है।
इन पट्टीयों पर विभिन्न कलर होते हैं। जिनके अनुसार ही इन पर प्रतिरोध की मात्रा का पता चलता है। इन रंगों को निम्न सारणी द्वारा प्रदर्शित किया गया है।

वर्ण (कलर) कोड की सारणी

रंगप्रथम व द्वितीय पट्टी
(अंक)
तीसरी पट्टी
(गुणक)
रंग चौथी पट्टी
(सहन क्षमता)
काला (Black)0100 या 0सुनहरा±5%
भूरा (Brown)1101चांदी±10%
लाल (Red)2102रंगहीन±20%
नारंगी (Orange)3103
पीला (Yellow)4104
हरा (Green)5105
नीला (Blue)6106
बैंगनी (Violet)7107
सिलेटी (Grey)8108
सफेद (White)9109

कार्बन प्रतिरोध के कलर कोड को सारणी में प्रस्तुत किया गया है अगर किसी कार्बन पर चौथी पट्टी नहीं पाई जाती है तो उस पर सहन क्षमता ±20% होती है।
इस सारणी को याद करने के लिए आप अपनी ट्रिक बना सकते हैं ताकि इसे आसानी से याद किया जा सके।

पढ़ें… किरचॉफ का नियम, प्रथम व द्वितीय नियम क्या है | Kirchhoff law in Hindi
पढ़ें… विद्युत धारा के नोट्स | Physics class 12 chapter 3 notes in Hindi pdf

कार्बन वर्ण कोड के उदाहरण

Q.1 माना किसी प्रतिरोधक पर चार पट्टीयां क्रमशः लाल, बैंगनी, हरी तथा सुनहरी हैं तो इनका प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।

कार्बन प्रतिरोध का वर्ण

हल – प्रथम पट्टी = लाल, द्वितीय पट्टी = बैंगनी, तिसरी पट्टी = हरी, चौथी पट्टी = सुनहरी
तब लाल व बैंगनी के लिए अंक = 2 व 7
तीसरी पट्टी के लिए गुणक = 105
चौथी पट्टी के लिए सहन क्षमता = ±5%
आते प्रतिरोध का मान 5% सहन क्षमता के साथ 27 × 105 ओम होगा।


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *