भंवर धाराएं
जब किसी ठोस चालक को परिवर्तित होते हुए किसी चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है। तो चालक से परिबद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है। जिस कारण चालक में धाराएं प्रेरित होने लगती हैं। ये धाराएं चुंबकीय फ्लक्स के परिवर्तन का विरोध करती हैं। यह धाराएं बंद पथों में प्रवाहित होती हैं तथा इन धाराओं की दिशा चुंबकीय क्षेत्र से लंबवत् होती है। चूंकि यह धाराएं जल में बने भंवर के समान दिखाई पड़ती हैं। इसलिए इन धाराओं को भंवर धाराएं (Eddy current in Hindi) कहते हैं।
Note – भंवर धाराओं को फोको धाराएं भी कहते हैं। क्योंकि इनकी खोज फोको द्वारा की गई थी।
भंवर धाराओं की दिशा लेंज के नियम द्वारा ज्ञात की जा सकती है। इनका मान चालक के प्रतिरोध पर निर्भर करता है। यदि चालक का प्रतिरोध अधिकतम होता है। तब भंवर धाराएं क्षीण जाती है। एवं जब चालक का प्रतिरोध न्यूनतम होता है। तो भंवर धाराएं प्रबल जाती हैं। यह धाराएं इतनी प्रबल हो सकती हैं कि धातु का टुकड़ा गर्म होकर लाल तप्त तक हो सकता है।
भंवर धाराओं से हानियां
डायनामो तथा मोटर की आर्मेचर कुंडलियों की क्रोडों में तथा ट्रांसफार्मर के फ्रेम में भंवर धाराओं की उत्पत्ति द्वारा ऊर्जा की ऊष्मा के रूप में हानि हो जाती है। अतः इस प्रकार की होनी वाली हानि से बचने के लिए डायनामो तथा विद्युत मोटर की आर्मेचर कुंडलियों की क्रोड तथा ट्रांसफार्मर के फ्रेम को एक अकेले लोहे के टुकड़े के रूप में नहीं लिया जाता है। बल्कि इनकी पतली-पतली पत्तियों को एक दूसरे से विद्युतरोधक रखकर जोड़ते हुए बनाया जाता है। ऐसा करने से क्रोड का प्रतिरोध बढ़ जाता है। और यह तो हम जानते ही हैं कि प्रतिरोध के बढ़ने पर भवर धाराओं का मान कम हो जाता है। जिसके फलस्वरुप ऊर्जा में हानि भी कम हो जाती है।
पढ़ें… स्व प्रेरकत्व क्या है, स्वप्रेरण गुणांक का मात्रक, सूत्र, परिभाषा, SI इकाई, विमा तथा उदाहरण
पढ़ें… गतिक विद्युत वाहक बल किसे कहते हैं इसके लिए व्यंजक स्थापित कीजिए
भंवर धाराओं के अनुप्रयोग
भवर धाराओं का उपयोग प्रेरण भट्टी में किया जाता है। यह भट्टी निर्वात में विभिन्न धातुओं के निष्कर्षण के लिए प्रयोग की जाती है।
इनका अनुप्रयोग विद्युत ट्रेनों को रोकने के लिए विद्युत ब्रेको में किया जाता है।
चल कुंडली धारामापी को दोलन रूद्ध बनाने के लिए इनका उपयोग होता है।
प्रेरण मोटर में इन धाराओं का उपयोग किया जाता है। जब किसी धात्विक बेलन को किसी परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो बेलन में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं।
भंवर धारा संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 भंवर धाराएं क्यों उत्पन्न होती हैं?
Ans. चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन के कारण
Q.2 भंवर धारा की खोज किसने की?
Ans. भौतिक वैज्ञानिक फोको ने
Q.3 एड्डी करंट का दूसरा नाम क्या है?
Ans. फोको धाराएं एवं भंवर धाराएं
Q.4 भंवर धाराओं के अनुप्रयोग लिखिए?
Ans. रेलगाड़ियों में चुंबकीय ब्रेक के रूप में, विद्युत चुंबकीय अवमंदन में, प्रेरण भट्टी में तथा विद्युत शक्ति मोटर में