विजय हजारे ट्रॉफी 2024 -25 में 9 पारियों में 779 रन बनाने वाले karun Nair ने लगातार अपने रिकॉर्ड तोड प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। जहां पूरा देश karun Nair को चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में देखने की उम्मीद में था वहीं चयनकर्ताओं ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों को तोड़ते हुए karun Nair को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया। यह बात सभी को हैरान करने वाली थी ।
389 की औसत से बनाए शानदार रन

बता दें की karun Nair ने विजय हजारे ट्रॉफी में 389 के एवरेज से केवल 9 पारियों में ही 779 रन बना डाले इन पारियों में karun Nair के 5 शतक और एक हॉफ सेंचुरी भी शामिल है। इस शृंखला के दौरान karun Nair का स्ट्राइक रेट 124 रहा लेकिन इसके बावजूद karun चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित भारतीय टीम का हिस्सा बनने से चूक गए।
Karun Nair ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

बता दें की इन सभी खबरों के बीच karun Nair ने अपने विचार अपने फैंस और मीडिया के सामने रखते हुए अपनी चुप्पी तोडी है।
बातचीत के दौरान karun Nair ने यह स्पष्ट किया है की इस वक्त वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने यह उम्मीद कभी नही लगाई थी की उनको चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया जायेगा।
इसके साथ ही karun Nair ने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने की इच्छा जताते हुए यह कहा की वह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। और उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है।
चयनकर्ताओं ने karun Nair के बारे में की बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर जो की वर्तमान में मुख्य चयनकर्ता है उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को चुनते समय karun Nair के बारे में बात की थी लेकिन किसी वजह से भारतीय टीम में karun Nair का चयन नहीं हो सका।
टेस्ट मैच में खेली थी मैराथन पारी

दोस्तों आपको बता दें की karun Nair वहीं भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 381 बॉल्स में नॉटआउट रहते हुए 303 रनों की मैराथन पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग के बाद karun Nair दूसरे ऐसे क्रिकेट हैं जिन्होंने एक ही मैच में तीन शतक लगाए हैं।
Karun Nair ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ यह धुआंधार पारी खेली थी। इसके बाद karun Nair का उज्ज्वल भविष्य साफ नजर आ रहा था लेकिन तिहरा शतक लगा कर भी karun Nair आज तक भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की केवल उम्मीद लगा कर बैठे हैं और इनके साथ ही इनके समर्थक भी इनकी शानदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकेट फैंस karun Nair की वापसी के लिए लगाते गुहार लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अपना स्थान कायम रखना चाहती हैं तो चयनकर्ताओं को karun Nair जैसे होनहार और काबिल खिलाड़ी को अनदेखा नहीं करना चाहिए।