n और p टाइप अर्धचालक क्या होता है समझाइए, परिभाषा, रचना

अर्धचालक कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में हम पढ़ चुके हैं। अर्धचालक का एक प्रकार अशुद्ध अथवा अपद्रव्यी अर्धचालक होता है। कुछ किताबों में इसे बाह्य अर्धचालक के नाम से भी जाना जाता है।
बाह्य अथवा अपद्रव्यी अर्धचालक दो प्रकार के होते हैं।
1. n टाइप अर्धचालक
2. p टाइप अर्धचालक

n टाइप अर्धचालक

जब किसी शुद्ध अर्धचालक में 5 संयोजकता वाला अपद्रव्य परमाणु को मिश्रित किया जाता है तब इस प्रकार के मिश्रित अर्धचालक को n टाइप अर्धचालक (n type semiconductor in Hindi) कहते हैं।
n टाइप अर्धचालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं। तथा अल्प संख्यक आवेश वाहक कोटर (होल) होते हैं।

n टाइप अर्धचालक

प्रस्तुत चित्र के अंतर्गत सिलिकॉन Si में 5 संयोजकता वाला अपद्रव्य पदार्थ फास्फोरस P को मिलाया गया है।

Note – यहां शुद्ध अर्धचालक जर्मेनियम तथा सिलिकॉन हो सकते हैं एवं अपद्रव्य पदार्थ आर्सेनिक, फास्फोरस तथा एंटीमनी हो सकते हैं।

p टाइप अर्धचालक

जब किसी शुद्ध अर्धचालक में 3 संयोजकता वाला अपद्रव्य परमाणु को मिश्रित किया जाता है तब इस प्रकार के मिश्रित अर्धचालक को p टाइप अर्धचालक (p type semiconductor in Hindi) कहते हैं।
p टाइप अर्धचालक में अल्प संख्यक आवेश वाहक मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं। तथा बहुसंख्यक आवेश वाहक मुक्त कोटर होते हैं।

p टाइप अर्धचालक

प्रस्तुत चित्र के अंतर्गत जर्मेनियम Si में 5 संयोजकता वाला अपद्रव्य पदार्थ बोरॉन B को मिलाया गया है।

Note – यहां शुद्ध अर्धचालक जर्मेनियम तथा सिलिकॉन हो सकते हैं। एवं अपद्रव्य पदार्थ बोरॉन, एलुमिनियम तथा गैलेनियम हो सकते हैं।


शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *