IPL 2025 के ऑक्शन में कई नामी और उभरते हुए खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइज़ी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इन खिलाड़ियों में से एक बल्लेबाज ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इस खिलाड़ी ने न केवल एक तेज़तर्रार पारी खेली, बल्कि रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
उर्विल पटेल: 28 गेंदों में शतक लगाकर रचा इतिहास
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल हैं। उर्विल ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंदों पर शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। यह T20 इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जनवरी 2018 में दिल्ली के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक बनाया था।
त्रिपुरा के खिलाफ 156 रन का पीछा करते हुए उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 7 चौके और 12 छक्के शामिल थे। छक्कों का यह तूफान मैदान के हर कोने में छाया रहा—कवर, मिडविकेट, और स्क्वायर लेग जैसे क्षेत्रों में उन्होंने गेंद को मैदान से बाहर भेजा। विशेष रूप से, त्रिपुरा के कप्तान मंदीप सिंह की गेंदबाजी पर उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों में 24 रन कूट दिए।
IPL 2025 में क्यों रहे अनसोल्ड?
दिलचस्प बात यह है कि उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 के हालिया मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। यह तब हुआ जब उन्होंने नवंबर 2023 में विजय हजारे ट्रॉफी में 41 गेंदों में शतक जड़ा था। गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ कर दिया था, क्योंकि उन्हें 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
उर्विल की यह पारी दिखाती है कि क्रिकेट में प्रतिभा को नजरअंदाज करना मुश्किल है। उनका प्रदर्शन यह सवाल उठाता है कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों ने उनकी क्षमता का सही मूल्यांकन किया? अब सभी की नजरें उन पर रहेंगी कि वह घरेलू क्रिकेट और भविष्य में आईपीएल के जरिए कैसे अपनी छाप छोड़ते हैं।