प्रकाश का ध्रुवण क्या है इसके बारे में हम पिछले लेख में पढ़ चुके हैं। लेकिन उस लेख में हमने ध्रुवित, अध्रुवित तथा समतल ध्रुवित प्रकाश के बारे में नहीं पढ़ा था तो आज हम इसलिए के अंतर्गत प्रकाश के ध्रुवण के इस अन्य टॉपिक पर पूर्ण रूप से अध्ययन करेंगे।
अध्रुवित प्रकाश
वह प्रकाश जिसमें विद्युत वेक्टर के कंपन प्रकाश के संचरण की दिशा के लम्बवत् तल में सभी दिशाओं में समान रूप से होते हैं। तो इस प्रकार के प्रकाश को अध्रुवित प्रकाश (unpolarised light in Hindi) कहते हैं।
चित्र द्वारा अध्रुवित प्रकाश को स्पष्ट किया गया है।

ध्रुवित प्रकाश
वह प्रकाश जिसमें विद्युत वेक्टर के कंपन प्रकाश के संचरण की दिशा के लम्बवत् तल में सभी दिशाओं में समान रूप से न होकर केवल एक दिशा में होते हैं। तो इस प्रकार के प्रकाश को ध्रुवित प्रकाश (polarised light in Hindi) कहते हैं।
इसे भी चित्र द्वारा स्पष्ट किया गया है।
हम अपनी आंखों के द्वारा यह स्पष्ट नहीं कर सकते हैं कि प्रकाश ध्रुवित है अथवा अध्रुवित। चूंकि हमारी आंखें प्रकाश के कंपन को नहीं देख पाती है।

पढ़ें… ब्रूस्टर का नियम क्या है सूत्र तथा ब्रूस्टर कोण | Brewster law in Hindi
पढ़ें… प्रकाश का ध्रुवण क्या है, अपवर्तन, परावर्तन तथा प्रकीर्णन द्वारा ध्रुवण
समतल ध्रुवित प्रकाश
समतल ध्रुवित प्रकाश एक प्रकार का ध्रुवित प्रकाश ही होता है।
समतल ध्रुवित प्रकाश में कंपन केवल एक ही सीधी रेखा के अनुदिश होते हैं। जब कंपन वस्तु के तल के समांतर होते हैं। तब समतल ध्रुवित प्रकाश को तीर द्वारा निरूपित किया जाता है। तथा जब कंपन वस्तु के तल के लम्बवत् होते हैं तब समतल ध्रुवित प्रकाश को बिन्दुओं द्वारा निरूपित किया जाता है।

समतल ध्रुवित प्रकाश में वह तल जिसमें विद्युत वेक्टर के कंपन की दिशा तथा प्रकाश के संचरण की दिशा दोनों ही स्थित होती हैं तो वह तल कंपन तल कहलाता है।
एवं वह तल जिसमें प्रकाश के संचरण की दिशा स्थित हो तथा यह कंपन तल के अभिलंबवत् हो तो उसे ध्रुवण तल कहते हैं।
अध्रुवित प्रकाश और समतल ध्रुवित प्रकाश में अंतर
अध्रुवित प्रकाश में विद्युत वेक्टर के कंपन प्रकाश तरंग के चलने की दिशा के लम्बवत् तल में सभी दिशाओं में सममित रूप से होते हैं। जबकि समतल ध्रुवित प्रकाश में विद्युत वेक्टर के कंपन प्रकाश तरंग के चलने की दिशा के लम्बवत् तल में सभी दिशाओं में सममित रूप से न होकर केवल एक ही दिशा में होते हैं।