विशिष्ट प्रतिरोध
जब किसी चालक तार में विद्युत धारा का प्रवाह किया जाता है। तो चालक के भीतर किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता तथा धारा घनत्व के अनुपात को चालक का विशिष्ट प्रतिरोध (specific resistance in Hindi) कहते हैं। अथवा इसे प्रतिरोधकता भी कहते हैं। विशिष्ट प्रतिरोध को ρ (रो) से दर्शाया जाता है।
माना किसी चालक में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E तथा धारा घनत्व J है तो विशिष्ट चालकता की परिभाषा से
विशिष्ट प्रतिरोध = \frac{विद्युत\,क्षेत्र\,की\,तीव्रता}{धारा\,घनत्व}
\footnotesize \boxed { ρ = \frac{E}{J} }
विशिष्ट प्रतिरोध का सूत्र
माना चालक तार की लंबाई ℓ हो तथा अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल A है। तो तार की भीतर किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
E = \large \frac{V}{ℓ} समीकरण (1)
माना चालक तार के सिरों पर विभवांतर V लगाने पर इसमें i विद्युत धारा बहने लगती है तो धारा घनत्व
J = \large \frac{i}{A} समीकरण (2)
विशिष्ट प्रतिरोध के सूत्र
ρ = \frac{E}{J} से
अतः समीकरण (1) व समीकरण (2) का मान रखने पर
ρ = \large \frac{V/ℓ}{i/A}
ρ = \large \frac{V × A}{ℓ × i}
ρ = \large \frac{V}{i} × \frac{A}{ℓ}
चूंकि हम ओम के नियम से पढ़ चुके हैं कि किसी चालक के सिरों पर लगाया गया विभवांतर तथा उसमें प्रवाहित विद्युत धारा के अनुपात को चालक का विद्युत प्रतिरोध कहते हैं। तो
\footnotesize \boxed { ρ = R \frac{A}{ℓ} }
यह विशिष्ट प्रतिरोध अथवा प्रतिरोधकता का सूत्र है।
यदि ℓ = 1, A = 1 तो विशिष्ट प्रतिरोध
ρ = R × \large \frac{1}{1}
ρ = R ओम-मीटर
अर्थात् 1 मीटर लंबाई तथा 1 मीटर2 अनुप्रस्थ परिच्छेद वाले चालक तार के प्रतिरोध को उस चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध कहते हैं।
विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक
विशिष्ट प्रतिरोध के सूत्र
ρ = R × \frac{A}{ℓ} से
चूंकि प्रतिरोध R का मात्रक ओम, क्षेत्रफल A का मात्रक मीटर2 तथा लंबाई ℓ का मात्रक मीटर होता है। तो
विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक = ओम × \frac{मीटर^2}{मीटर}
अतः विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक ओम-मीटर होता है।
विशिष्ट प्रतिरोध का विमीय सूत्र
विशिष्ट प्रतिरोध के सूत्र
ρ = R × \frac{A}{ℓ} से
विशिष्ट प्रतिरोध ρ का विमीय सूत्र = \frac{R \,का\,विमीय\,सूत्र × A\,का\,विमीय\,सूत्र}{ℓ\,का\,विमीय\,सूत्र}
ρ का विमीय सूत्र = \frac{[ML^2T^{-3}A^{-2}] × [L^2]}{[L]}
ρ का विमीय सूत्र = [ML3T-3A-2]
अतः विशिष्ट प्रतिरोध का विमीय सूत्र [ML3T-3A-2] होता है।
पढ़ें… प्रतिरोध क्या है, परिभाषा, SI मात्रक, विमीय सूत्र, प्रकार किसे कहते हैं | resistance in Hindi
पढ़ें… ओम का नियम किसे कहते हैं लिखिए, सूत्र क्या है | ohm’s law in Hindi
विशिष्ट प्रतिरोध तथा विशिष्ट चालकता में संबंध
विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को विशिष्ट चालकता कहते हैं।
विशिष्ट चालकता = \frac{1}{विशिष्ट\,प्रतिरोध}
या \footnotesize \boxed { σ = \frac{1}{ρ} }
यही विशिष्ट प्रतिरोध तथा विशिष्ट चालकता के बीच संबंध का सूत्र है।
विशिष्ट प्रतिरोध संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 विशिष्ट प्रतिरोध का विमीय सूत्र क्या होता है?
Ans. [ML3T-3A-2]
Q.2 विशिष्ट प्रतिरोध को किससे प्रदर्शित करते हैं?
Ans. ρ (रो)
Q.3 विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक क्या है?
Ans. ओम-मीटर
Q.4 विशिष्ट प्रतिरोध तथा विशिष्ट विद्युत चालकता में संबंध का सूत्र लिखिए?
Ans. σ = 1/ρ
Q.5 विशिष्ट प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है?
Ans. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध उसके ताप पर निर्भर करता है। अर्थात ताप बढ़ाने पर चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ जाता है।