भारतीय क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक दिन जुड़ गया है! आईसीसी U19 World Cup महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। इस टूर्नामेंट में भारत का सफर शानदार रहा, और फाइनल में भी उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
भारत का दमदार गेंदबाजी प्रदर्शन

आईसीसी अंडर-19 ( U19 World Cup) विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और भारतीय गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिखाया। दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 82 रनों पर ऑलआउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन मिएके वान बूर्स्ट (23), जेमा बोथा (16), और फे क्रॉवलिंग (15) ने बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें गोंगाडी त्रिशा ने 3 विकेट लिए, वहीं वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 19 ओवरों में ही सिमट गई।
भारत की U19 World Cup महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता विश्व कप

83 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में एक झटका जरूर लगा, जब जी. कमलिनी 8 रन बनाकर सिमोन की गेंद पर कायला रेनेक को कैच दे बैठीं। लेकिन इसके बाद गोंगाडी त्रिशा (44 रन) और सानिका चालके (26 रन) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
सानिका चालके ने चौका लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई और इसी के साथ भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने अपनी डॉमिनेशन कायम रखी और यह साबित कर दिया कि वे इस फॉर्मेट की सबसे बेहतरीन टीम हैं।