Aggregator business
Aggregator business

Aggregator business :- वर्तमान में हम मोबाइल एप्लीकेशंस के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, फूड ऑर्डर अथवा होटल बुकिंग जैसे कार्य बड़े आसानी से कर लेते हैं। हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई एग्रीगेटर कंपनियां मौजूद हैं। ये कंपनियां हमारे द्वारा आर्डर किए गए सामानों को हमारे पास पहुंच कर कुछ चार्ज लेती है और मोटी कमाई करती है। एग्रीगेटर का मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति या सर्विस कंपनी, जो अलग-अलग जगहों से सामग्री इकट्ठा करती हैं और कस्टमर्स तक पहुंचाती हैं। Aggregator business 2025 in india को बड़े स्तर पर ग्रो करने के लिए आप अपने अनुसार एंप्लॉई भी रख सकते हैं।

ग्रेजुएटेड विद्यार्थी करें Aggregator business की शुरुआत:

यहां हम आपको जो Business idea 2025 बताने वाले हैं, उसे कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज रखने वाले साधारण लोग भी बेहद आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की अंतिम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन है, वे इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं। इससे आपकी कंपनी बहुत तेजी से विकसित होगी। बात करें एग्रीगेटर की दुनिया में वर्तमान में एक ही बेहतरीन एग्रीगेटर ऐसा है, जिस पर लोगों ने हाथ नहीं डाला है और वो है कैट्रिंग सर्विस। इस बिजनेस की शुरुआत कर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े :- इन तरीकों से घर बैठे कमाए 40 से 50 हजार रुपए हर महीने, आज ही शुरू करें कमाना

फीडबैक देकर खड़ी करें अपनी सर्विसिंग कंपनी:

Aggregator business
Aggregator business

घर या ऑफिस में किसी भी तरह की पार्टी होने पर उस दौरान सबसे जरुरी होता है कैटरिंग सर्विस का पता कर उसे हायर करना। अगर आप किसी गैर-जिम्मेदार कैटरिंग सर्विस कंपनी को इसकी जिम्मेदारी देंगे, तो आपकी पार्टी बर्बाद भी हो सकती है। वहीं यदि आप एग्रीगेटर कंपनी ( Aggregator business ) को यह जिम्मेदारी सौंपते हैं, तो आपको किसी तरह की चिंता नहीं होती है। आप डायरेक्ट एग्रीगेटर के फीडबैक पढ़कर जान सकते हैं कि इनकी सर्विस कैसी है।

आपको रखने होंगे कैटरिंग कंपनियों के कॉन्टैक्ट डीटेल्स:

वर्तमान में कई आईटी कंपनियां हैं, जो सिर्फ 1 लाख रुपए में आपको एग्रीगेटर बनाती है और एक साल तक उसके मेंटेनेंस का भी ध्यान रखती है। इसके बाद आपको सिर्फ लिस्टिंग का काम करना होता है। इस Aggregator business ideas के अंतर्गत आप सभी कैटरिंग कंपनियों के कॉन्टैक्ट डीटेल्स, पिक्चर्स आदि रखते हैं। एग्रीगेटर बनना, महिलाओं अथवा पुरुषों दोनों के लिए एक बेहतरीन कार्य साबित होता है। भारत में महिलाओं के बिजनेस को लेकर बात करें तो यहां महिलाएं काफी आसानी से घर से भी अपने बिजनेस को शुरू कर लेती हैं।

यह भी पढ़े :- हर महीने करें 30-40 हजार रुपए की कमाई, आज ही शुरू करें ये 5 ऑनलाइन काम

अब कमीशन से कमा सकते हैं लाखों रुपए:

ग्राहक आपके द्वारा प्रोवाइड करवाए जा रहे इस सर्विस की मदद से किसी भी प्रकार के भोजन की जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। इसके बाद कस्टमर ने अगर किसी फूड कंपनी को अपना आर्डर प्लेस किया, तो आपको उस कंपनी की तरफ से कमीशन मिलेगा। आप अपने अनुसार बाजार के डिमांड को देखते हुए इसे लिस्ट कर सकते हैं। आज कई बिजनेस आईडियाज हैं, जिनका इस्तेमाल कर काफी कम समय में आप अपना खुद का अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से खड़ी करें एग्रीगेटर कंपनी:

ऐसे तो एग्रीगेटर बनाना थोड़ा मुश्किल है परंतु जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं, उनके पास थोड़ा समय होता है जिससे वे अपना एक एग्रीगेटर चैनल बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर की केवल बेसिक नॉलेज की जरूरत पड़ती है। जो लोग सरकारी नौकरी आदि की तैयारी कर रहे हैं, वे एग्जाम के पहले तक Aggregator business in india आरंभ कर सकते हैं। रिजल्ट के लास्ट डेट तक रुककर वे अपने रिजल्ट का विश्लेषण भी कर सकते हैं और अपने एग्रीगेटर कंपनी वाले स्टार्टअप को और आगे ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :- सिर्फ 20 हजार की मशीन से हर दिन कमाएं ₹10,000, महीने में होगी लाखों की कमाई