Tea leaf business :दोस्तों अगर आपकी ज़रूरतें भी आपकी सैलरी में पूरी नहीं हो पाती है और महीने की शुरुआत में ही आपकी तनख्वाह खत्म हो जाती है तो आपको भी जरूरत है एक ऐसे बिजनेस की जो कम निवेश में शुरू हो और ताबड़तोड़ कमाई करवा सके । आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कम निवेश में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं चाय पत्ती Tea leaf business के बारे में , इस बिजनेस को केवल 5000 रुपए में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

अमीर हो या गरीब सभी को चाहिए चाय

Tea leaf business
Tea leaf business

दोस्तों चाय पत्ती का बिजनेस Tea leaf business एक ऐसा बिजनेस है जो गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति को आपसे ग्राहक के रूप में जोड़ सकता है। किचन में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के चीजों में से एक चाय पत्ती अपना एक खास स्थान रखती है ज्यादातर घर में सुबह चाय के प्याले के साथ ही होती है । चाहे अमीर हो या गरीब हर कोई चाय का शौकीन है। देश मैं चाय पीने वालों की कमी नहीं है। बता दें कि इस प्रोडक्ट की खेती देश के अलग-अलग हिस्सों में होती है माना जाता है कि असम एवं दार्जिलिंग में यह चाय पत्ती का उत्पादन होता है वह सबसे अच्छी होती है यहां की चाय पत्ती की डिमांड भारत के बाहर अन्य देशों में भी काफी ज्यादा है।

इस तरह शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस

Tea leaf business
Tea leaf business

दोस्तों आपको बता देगी चाय पत्ती के बिजनेस Tea leaf business को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम पूंजी की जरूरत होती है । इसके साथ ही आप चाय पत्ती को खुले रूप में भी बेच सकते हैं या फिर आप इसे रिटेल एवं होलसेल के रेट पर भी बेचकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। बता दें कि कुछ कंपनियां भी अपनी खुली चाय पत्ती किस के लिए फ्रेंचाइजी देने का काम करती है। ऐसी कंपनियों की फ्रेंचाइजी बहुत ही काम निवेश में प्राप्त हो जाती है। फ्रेंचाइजी में जितनी भी चाय पत्ती आपके द्वारा बेची जाती है उस पर आपको कमीशन मिल जाता है। इस सब के अलावा आप घर-घर जाकर के भी चाय पत्ती बेचने का काम कर सकते हैं बस आपको जरूरत है कि अपनी चाय पत्ती को अच्छी तरह पैक करें और उचित दाम में ग्राहकों तक पहुंच जाए।

कुछ ही महीनों में बन जाएंगे लखपति

Tea leaf business
Tea leaf business

अकड़ों की माने तो चाय की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, और इसमें भी सबसे अधिक डिमांड में दार्जलिंग और असम की चाय पत्ती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आप होलसेल में चाय पत्ती खरीदते हैं तो असम एवं दार्जिलिंग टी आपको 140 से लेकर 180 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आसानी से मिल जाएगी। और इसे ही आप रिटेल में 200 रुपए से शुरू करके 300 रुपए तक की कीमत में बेच सकते हैं। तो इंतज़ार किस बात का tea leaf business से इस तरह अगर आप महीने में कम से कम पांच हजार का निवेश करते हैं तो इसी पांच हजार से आप बीस से पच्चीस हजार का मुनाफा तैयार कर लेंगे।\

यह भी पढ़े : सरकार की मदद से करें गेंदे के फूल की खेती, फूल की खेती से कमाएं लाखों रुपए