Champions Trophy

जैसा कि हम सभी जानते हैं Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 को शाम 5:30 बजे हो चुकी है और यह 9 मार्च 2025 को खत्म हो जाएगा। ऐसे में Champions Trophy में क्रिकेटरों ने जबरदस्त भूमिका निभाई है और एक से बढ़कर एक प्रदर्शन दिया है। अगर हम बात करें उन सभी बल्लेबाजों की, जिन्होंने Champions Trophy  में सबसे ज्यादा रन बनाया है, तो उसमें कई नाम शामिल हैं। अगर आप जानना चाहते हैं Champions Trophy में कौन से प्लेयर का एवरेज सबसे ज्यादा है और किसने कितने रन बनाए हैं, तो यहां हम इसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

जानें किस खिलाड़ी का है लिस्ट में सबसे पहला नाम?

Champions Trophy
Shikhar Dhawan

दोस्तों, क्रिकेट के इतिहास में कई महान बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से सब का दिल जीत लिया है। इनमें भारतीय क्रिकेटर के बात करें तो सबसे पहले नाम आता है शिखर धवन का जिन्होंने 701 रन बनाकर इतिहास बना दिया है। बात करें उनके एवरेज की तो उनका एवरेज 77.88 है। वहीं इसके पहले विराट कोहली ने 529 रन बनाकर भारत का नाम रोशन किया था। उनके एवरेज की बात करें तो वह 88.16 है। इन दोनों का एवरेज अन्य भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक है।

Champions Trophy
Virat Kohli

यह सभी बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स को भी ब्रेक किया है। दुनिया के सभी देशों को आधार मानकर देखा जाए तो इसमें क्रिस गेल का नाम सामने आता है, जिन्होंने 791 रन बनाए और उनका औसत 52.73 है।

Champions Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन:

Champions Trophy
Joe Root

साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में 12 में से 8 मुकाबला लीग स्टेज के पूरे हो चुके हैं और इसमें सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का नाम सामने आ चुका है। इसके साथ ही सबके प्रदर्शन को भी हम देख ही चुके हैं।

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच जो टूर्नामेंट हुआ है उसमें देखा गया है कि अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान द्वारा काफी बेहतर प्रदर्शन किया गया है। इसके विपरीत जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से भी काफी बढ़िया खेला है।

Champions Trophy 2025 में इंग्लैंड के बैन डेकट ने 203 रन बनाया है और उनका एवरेज 101.50 है। इसके बाद शामिल है इब्राहिम जादरान का नाम, जिनका कुल रन 194 है और 188 रनों के साथ जो रूट भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

जानें Champions Trophy 2025 के एक-एक गेंदबाजों के नाम:

Champions Trophy
Mohammed Shami

Champions Trophy 2025 में गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं उसमें अफगानिस्तान के अजमत उल्लाह उम्र चाहिए का नाम शामिल है उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लड़कर खेल कर बहुत बड़ी जीत हासिल की है कल 6 विकेट के साथ उन्होंने अपना नाम दर्ज करवा लिया है इनके साथ ही दो अन्य भारतीय गेंदबाज भी इस लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट के सभी गेंदबाजों में अजमतुल्लाह उमरजई , माइकल ब्रेसवेल, विलियम ओ’रूर्के , मोहम्मद शमी, हर्षित राणा का नाम शामिल है।

अजमतुल्लाह उमरजई की इनिंग 2, विकेट 6 और एवरेज 16.17 है। माइकल ब्रेसवेल की इनिंग 2, विकेट 5 और एवरेज 12.8 है। विलियम ओ’रूर्के की इनिंग 2, विकेट 5 और एवरेज 19 है। मोहम्मद शमी की इनिंग 2, विकेट 5 और एवरेज 19.2 है। हर्षित राणा की इनिंग 2, विकेट 4 और एवरेज 15.25 है।

यह भी पढ़े:न्यूजीलैंड के सामने अगर Rohit Sharma नहीं खेलते तो केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है गिल के साथ ओपनिंग