Champion trophy
Champion trophy

Champion trophy 2025 अब अपने फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है।जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में शानदार एंट्री की वही न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की।वही साउथ अफ्रीका अपने ऊपर लगे चोकर्स के धब्बे को नहीं धो सकी।अब आपके मन में यह ख्याल आता होगा कि आईसीसी Champion trophy जीतने वाली टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की तरफ से कितना प्राइस मनी मिलने वाला है।

मैच जीतने के 29 लाख

Champion trophy
Champion trophy

इसके बारे में चलिए डिटेल से जानते हैं Champion trophy 2025 के हर मैच खेलने वाले टीम को मैच फीस के तौर पर 29 लाख रुपए मिलेंगे जबकि इस Champion trophy में पार्टिसिपेट करने वाली हर टीम को लगभग 1.8 करोड रुपए मिलेंगे यानी की जिस टीम ने पांचवें छठवें में स्थान पर फिनिश किया है उसे भी एक करोड रुपए की राशि मिलेगी।

सेमीफाइनलिस्ट पर भी बरसेगा पैसा

Champion trophy
Champion trophy

आईसीसी ने सिर्फ फाइनल के विनर पर ही नहीं बल्कि सेमीफाइनलिस्ट पर भी जमकर पैसा खर्च किया है।आपको बता दें कि सेमीफाइनल हारने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम को भी खूब धनराशि मिलने वाली है।बता दें की इन दोनों टीमों को लगभग 4.50 करोड रुपए की धनराशि मिलने वाली है।वही फाइनल की बात करें तो Champion trophy 2025 के विनर को लगभग 19 करोड रुपए और एक चमचमाती Champion trophy से सम्मानित किया जाएगा वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को भी लगभग 10 करोड रुपए दिए जाएंगे

60 करोड़ का है प्राइज पूल

IND vs NZ
IND vs NZ

बता दे कि इस बार आईसीसी ने इस Champion trophy 2025 पर खिलाड़ियों पर खुलकर खर्च किया है। उन्होंने सिर्फ 60 करोड रुपए का प्राइज पूल तैयार किया है इसमें टीमों को अपने-अपने पोजीशंस के हिसाब से पैसे मिलेंगे।यह भी बता दिन की Champion trophy 2025 का प्राइस फुल Champion trophy 2017 के प्राइस पुल से लगभग 57% बड़ा है। करीब 29 सालों बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट होस्ट किया है हालांकि वह पहले दौर में ही बाहर हो गया लेकिन ब्रॉडकास्टिंग और व्यूवरशिप कमाल की रही है। इस वजह से आईसीसी ने यह घोषणा की है कि वह हर चार सालों के अंतराल पर Champion trophy का आयोजन करते रहेंगे।

यह भी पढ़े:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन