आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी को लेकर जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। जितेश शर्मा ने बताया कि उन्हें भी रजत पटीदार के कप्तान बनने की खबर तब मिली जब सभी को इसकी जानकारी मिली। रजत पटीदार को इस साल आईपीएल में आरसीबी का कप्तान बनाया गया है।

विराट कोहली को नहीं बनना था कप्तान

IPL 2025
IPL 2025

जितेश शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, “मुझे भी रजत पाटीदार के कप्तान बनने की खबर तब मिली जब सभी को पता चला। लेकिन जब आप खेल में कुछ समय तक रहते हैं तो आपको चीजों के बहाव का अंदाजा हो जाता है। विराट भाई कप्तानी नहीं करना चाहते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि विराट भाई ने कप्तानी क्यों नहीं करना चाही। मैं प्रबंधन का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन जब बनूंगा तो जरूर बताऊंगा। विराट भाई ने पिछले 2-3 सालों से कप्तानी नहीं की है, इसलिए ऐसा लगा कि इस साल भी वह नहीं करेंगे। ऐसे में मुझे लगता है कि रजत पाटीदार सबसे सही विकल्प थे।”

रजत पाटीदार को कप्तानी मिलने पर भरोसा

IPL 2025
IPL 2025

जितेश शर्मा ने यह भी कहा कि रजत पाटीदार के पास टीम को लीड करने की काबिलियत है और उनके नेतृत्व में RCB को अच्छी सफलता मिल सकती है। विराट कोहली के अनुभव के साथ पाटीदार की युवा सोच टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

आईपीएल 2025 में RCB के फैंस को उम्मीद है कि नई कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहेगा और वह अपने पहले खिताब को जीतने का सपना पूरा कर सकेगी।

Read More:आईपीएल 2025 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, एक साथ 4 गेंदबाज हुए‌ चोटिल