Antique business: दोस्तों अगर आप भी व्यापार के क्षेत्र में कुछ नया और बड़ा करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप ₹100 का प्रोडक्ट खरीद करके बहुत आराम से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और एक लाख रुपए की निवेश करके अपने कारोबार को अच्छी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। आईए जानते हैं क्या है यह बिजनेस और इस बिजनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
Antique business से कमाए लाखों रुपए
यूं तो हर कोई जानता है की पूरे दुनिया में एंटीक (Antique) आइटम्स बहुत अधिक डिमांड में रहते हैं। जो आइटम जितना पुराना होता है उसकी कीमत और डिमांड उतनी ही हाई होती है। इस बिजनेस में अगर थोड़ी क्रिएटिविटी भी ऐड कर दी जाए तो यह बहुत कामयाब हो सकता है।
दोस्तों आपको बता दें की ग्रामीण इलाकों में काफी पुरानी चीजे मौजूद होती हैं जिन्हें लोग कबाड़ के तौर पर या तो फेंक देते हैं या फिर घर में कहीं रख भूल जाते हैं । लेकिन यह बहुत पुरानी वस्तु ही बहुत मूल्यवान है।
आप अपने इस एंटीक (Antique) बिजनेस को शुरू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों से पुराने जमाने के ताले, किसी बुजुर्ग की शादी में मिले पुराने गहने, पुराने मटके इस तरह की चीजों को इकट्ठा करके इन्हें दोबारा से रिफर्बिश्ड करके अपने बिजनेस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :Vacuum Forming Machine खरीद करें लाखों की कमाई, 3X होगा प्रॉफिट
पुराने कबाड़ से बनाए Antique jewellery
एंटीक आइटम (Antique) के बिजनेस में यदि आपको पुरानी ज्वेलरी कहीं से मिल जाती है तो यह आपको बहुत ज्यादा मदद कर सकती हैं। बता दें कि पुरानी ज्वेलरी को भी आप केमिकल कोटिंग करके इस पुराने कबाड़ को antique fashion jewellery के रूप में बदल सकते हैं और इसे बेच करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
प्रोडक्ट्स का करें फोटोशूट, तैयार करें अपना स्टोर
दोस्तों अपने इस Antique प्रोडक्ट्स के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और जीएसटी लेना होगा । इसके बाद आपको स्थाई तौर पर एक स्टोर तैयार करना होगा जो जिसके लिए आप हॉल या बड़े रूम का इस्तमाल कर सकते हैं जहां आप सारे प्रोडक्ट्स को एक जगह स्टोर कर सके इसके साथ ही साथ आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपने स्टोर खोलने होंगे जिसके माध्यम से आप केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने इस व्यापार को बढ़ा सकें।
बता दें की ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने प्रॉडक्ट्स को अपलोड करने के लिए आपको सभी प्रोडक्ट्स का फोटो शूट करना होगा। प्रोफेशनल तरीके से प्रोडक्ट का फोटो शूट करने के बाद आप अपने ई-कॉमर्स साइट पर अपलोड करके ग्राहकों तक अपने प्रॉडक्ट्स को पहुंचा सकते हैं जिससे आपका स्टार्टअप काफी अच्छे से ग्रो हो सकेगा।
यह भी पढ़े :3D ज्वेलरी का बिजनेस कर हर महीने करें लाखों की कमाई, एक मशीन से करें शुरुआत
कौन कर सकता है Antique बिजनेस
दोस्तों आपको बता दें की इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है चाहें आप कॉलेज स्टूडेंट हों या फिर हाउस वाइफ्स हों आराम से इस बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। कोई रिटायर्ड पर्सन भी इस कारोबार को अच्छी तरह सम्हाल सकता है और अलग ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।
किसी और बिजनेस में नहीं है इतना प्रॉफिट
दोस्तों यह बात तो साफ है की इस व्यापर में बहुत अच्छी मुनाफा है। आप सौ रुपए की किसी पुराने समान को खरीद कर उसे एक हजार रुपए में आराम से बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। जितना मुनाफा इस बिजनेस में कमाया जा सकता है उतना शायद ही किसी अन्य व्यापार में कमाया जा सके। इसलिए अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए सोच रहे हैं तो antique business एक अच्छा विकल्प है।
यह भी पढ़े :इस business Idea से पाएं लाखों का मुनाफा, तीन लाख के सामन से हर महीने कमाएं डेढ़ लाख रुपए