दोस्तों अक्सर लोग व्यापार शुरू करने से पहले उसमें होने वाले निवेश और मिलने वाले मुनाफे के अनुपात का आंकलन करके घबरा जाते हैं और स्टार्टअप के बारे में सोचने से कतराने लगते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे business के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बहुत ही काम निवेश में केवल एक लैपटॉप के मदद से शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
पुरानी तस्वीरों को बनाएं नई कलर फोटो

दोस्तों वर्तमान में हम सभी आधुनिक भारत का हिस्सा हैं लेकिन आज भी हम कुछ चीजों में पिछड़े ही हुए हैं। इसे समझने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है हम सभी अपने परिवार के पुराने एल्बम को ही देख सकते हैं। भले ही आज डिजिटल भारत का दौर है लेकिन इस डिजिटल भारत में भी हम सभी के घरों के फोटो एलबम में एक से अधिक तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट मौजूद मिल जाएगी। कई तस्वीरें तो घरों में इतनी पुरानी होती हैं की वह खराब होने के कगार पर पहुंच चुकी होती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही business Idea को लेकर आए हैं जिसमें आपको पुरानी तस्वीरों को नया करने का काम करना है और आसानी से पैसे कमाने हैं। आइए जानते हैं कैसे शुरू होगा यह स्टार्टअप।
शुरू करें Your Name Photo Clinic

दोस्तों हम आपको your name photo clinic शुरू करने के बारे में बता रहे हैं। आप इसे एक लैपटॉप के साथ भी शुरू कर सकते हैं। इस business को शुरू करने के लिए न ही आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत है और ना ही ज्यादा इतजाम चाहिए। इसमें आपको केवल लोगों के खराब हो चुकी पुरानी तस्वीरों को नए कलर फोटो में बदल देना है। आप अपने नाम से एक फोटो क्लीनिक शुरू करें और इस क्लीनिक में पुरानी या कटी फटी तस्वीरों को सही करने का काम करें । इस व्यापार से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :इस व्यवसाय से बदलें जीवन, कम खर्च में प्राप्त करें बड़ा लाभ, जानें कैसे।
AI करेगा आपका काम आसान
आपको बता दें इस business में आप AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता ले सकते हैं । ऐसे कई सारे सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनसे आप अपने काम को परफेक्ट बना सकते हैं। आपको बस एक अच्छा सॉफ्टवेयर चुन लेना है और उसपर सही टीके से काम करना सीख लेना है इसके बाद आप AI की मदद से अपना सारा काम आसानी से कर पाएंगे। इसके लिए आपको एक मिनट से भी कम का समय लगेगा और आप नई कलर फोटो बना कर तैयार कर लेंगे।
तगड़ा प्रॉफिट देगा यह बिजनेस
यह business आपको बहुत अच्छा मुनाफा देने के साथ ही साथ आपको अपने सुविधाजनक समय में काम करने की आजादी भी देता है। आप चाहें कॉलेज के छात्र हों या घरेलू महिला हों या फिर रिटायर्ड पर्सन ही क्यों ना हों यह business हर हाल में आपके लिए अच्छा और आराम दायक है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें की इस व्यापार को करने के लिए आपको आर्टिफिशिया इंटेलाइजेस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा इसमें आपको एक पुरानी तस्वीर को सुधारने के लिए बीस रुपए लागत लगती है और इस तरह की नई तस्वीर बनाने के लिए बाजार में कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक एक हजार रुपए तक चार्ज किया जाता है। दिन भर में अगर आपने कम से कम लागत में 5 तस्वीर भी बना लीं तो एक दिन का आप 1000 से 1200 रुपए कमा लेंगे।