Festival DIY KIT
Festival DIY KIT

Festival DIY KIT Business: हमारा देश आधुनिकता की दौड़ में काफी आगे निकल चुका है देश तेजी से तरक्की कर रहा है और इस तरक्की के साथ ही साथ लोग अपने घर परिवार के साथ-साथ अपने संस्कृति से भी दूर होते जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं इस बात की टीस लोगों के दिलों में रहती है और यही कारण है कि लोग त्योहार के जरिए ही अपने संस्कृति और अपने देश की विरासत से जुड़े रहना चाहते हैं। दोस्तों आज के व्यस्त दिनचर्या में लोगों के पास काम करने के साथ त्योहारों में खास चीजों को इकट्ठा करने का समय नहीं निकाल पता है। लोगों की इसी व्यस्तता को ध्यान में रख कर आज हम नए business Idea को लेकर हाजिर है।

शुरू करें Festival DIY KIT

Festival DIY KIT
Festival DIY KIT

दोस्तों लोगों की व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए आप Festival DIY KIT business शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं जो अपने त्योहारों को खूबसूरती के साथ बनाना चाहते हैं। इस व्यापार में आप हर व्रत और त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की सुविधा अनुसार एक festival DIY KIT को तैयार कर सकते हैं। इसमें आप तीन तरह के किट ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकते हैं इन तीन श्रेणियों का नाम आप अपने अनुसार निर्धारित कर सकते हैं।

बेसिक, स्पेशल और प्रीमियम kit

Festival DIY KIT
Festival DIY KIT

दोस्तों उदाहरण के तौर पर आप बेसिक , स्पेशल और प्रीमियम तीन तरह की festival DIY KIT तैयार कर सकते हैं। जिसमें की बेसिक kit में सिर्फ फूल, पूजन सामग्री और थोड़ा प्रशाद शामिल किया जा सकता है।स्पेशल kit में इन चीजों के साथ आप संबंधित व्रत या त्यौहार की कथा और भगवान की एक छवि भी जोड़ सकते हैं। वही अगर बात करते हैं प्रीमियम kit की तो आप इस किट में आप बेसिक और स्पेशल किट की सामग्री के साथ भगवान के लिए अच्छा भोग, एवं व्रती के लिए भी फलहार शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :सरकारी खर्च पर शुरू करें 40 लाख का कारोबार , हर महीने कमाएं 5 लाख रुपए

घर से शुरू करें Festival DIY KIT business

Festival DIY KIT
Festival DIY KIT

दोस्तों इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपके पास दुकान का होना जरूरी नहीं है आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बिजनेस का प्रचार ऑनलाइन करना होगा और आपको जितने भी ऑर्डर मिलते हैं उससे कुछ अधिक kit तैयार करना होगा। ऐसा करने से आपको भी अपना सामान बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और न ही ग्राहक को अपना ज्यादा समय अलग अलग दुकान पर जा कर बर्बाद करना पड़ेगा। ग्राहक का समय बचेगा और आपको अधिक मुनाफा मिल जायेगा।

कौन कर सकता है Festival DIY KIT बिजनेस

Festival DIY KIT
Festival DIY KIT

दोस्तों आपको बता दें की यह बिजनेस कोई भी कर सकता है चाहे वो कॉलेज जाने वाला हो या फिर घरेलू महिलाएं हो। आप ऐसे भी अपने घरों में पूजा का सामना इकट्ठा करते ही हैं बस आपको इन्हीं सामानों को एक साथ एक kit के रूप में तैयार करना है और इसके बाद ऑर्डर लाने हैं बस फिर आपको अपने ग्राहकों तक अपनी यह festival DIY KIT पहुँचानी है।

उम्मीद से ज्यादा होगा मुनाफा

इस काम में आपको सौ प्रतिशत तक का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप इस काम को दुकान से करते हैं तो मुनाफा 50% तक हो जायेगा लेकिन अगर आप इस काम को अपने घर से ही कर रहे हैं तो आप 80% तक का मुनाफा कमा सकते हैं। कुछ विशेष अवसरों पर आप Festival DIY KIT business से तीन सौ प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं यह करोबार साल भर डिमांड में रहने वाला व्यापार है।

यह भी पढ़े :पार्ट टाइम काम से अच्छी कमाई करें, cotton buds का व्यवसाय आज ही शुरू करें