Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जहां एक ओर शानदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक हरकत चर्चा का विषय बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कोहली (Virat Kohli) के व्यवहार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। कैफ के इस बयान के बाद फैंस भी इस बहस में कूद पड़े हैं और कोहली के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन, आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने कैफ को विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिप्पणी करने के लिए मजबूर कर दिया?
कोन्सटास को धक्का देने पर कैफ ने की टिप्पणी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 19 वर्षीय सैम कोन्सटास को कंधे से धक्का देकर सुर्खियां बटोरीं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हुई जब सैम कोन्सटास 60 रनों की अहम पारी खेल रहे थे। कोहली (Virat Kohli) के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी, तभी मोहम्मद कैफ ने इस पर बड़ा बयान दिया।
कैफ ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया :
How does Bumrah celebrate the dismissal of Australia’s main man Travis Head? No over-the-top celebration, no angry send off, just a smile. Kids learn, choose your role models wisely. #INDvAUS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 26, 2024
” जब बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी ट्रैविस हेड को आउट किया, तो कोई ज्यादा जश्न नहीं मनाया, कोई गुस्से में भेजने वाला इशारा नहीं किया, सिर्फ एक मुस्कान। बच्चे सीखें, सोच-समझकर अपने रोल मॉडल चुनें। ”
कैफ का यह बयान भले ही सीधे तौर पर कोहली के लिए न हो, लेकिन क्रिकेट फैंस इसे विराट की ओर इशारा मान रहे हैं। कोन्सटास के साथ हुई घटना के बाद यह टिप्पणी चर्चा में आ गई है।
कोहली पर कार्रवाई हो सकता हे
कैफ के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच बुमराह और कोहली की तुलना की जाने लगी। बुमराह का शांत व्यवहार और कोहली (Virat Kohli) का आक्रामक अंदाज एक बार फिर से सुर्खियों में है। फैंस का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ी को मैदान पर ज्यादा संयम दिखाना चाहिए, खासकर युवा खिलाड़ियों के साथ। आईसीसी के नियमों के तहत विराट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी उठाई जा रही है।भारतीय टीम के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि कोहली (Virat Kohli) टीम के अहम बल्लेबाज हैं और उनके प्रदर्शन से टीम का भविष्य जुड़ा हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले में आईसीसी और बीसीसीआई क्या रुख अपनाते हैं और कोहली इस विवाद का जवाब किस तरह देते हैं।
यह भी पढ़े : कौन हैं 19 वर्षीय Sam konstas ? जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर लगाए चौंके छक्के