IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत अगले महीने ही होने वाली है और इसको देखते हुए भारतीय टीम( Team India ) की घोषणा जल्द ही हो सकती है , वैसे तो भारतीय टीम के तरकस में तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है मगर अब इसे नए तेज़ गेंदबाज की जरूरत है , जिसकी तलाश अभी तक जारी है।
IND vs AUS: शार्दुल को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिल सकता है। इन्होने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में बहुत ही अभी तक प्रदर्शन करा है जोकि भारत के लिए अच्छी बात है फिर बात चाहे बल्ले से हो या गेंद से हो। इन्होने गाबा में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था और अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपना लोहा मनवाया था , इसी वजह से इनका टीम में होना लगभग तय ही है।
शार्दुल का अफ्रीका हो या इंग्लैंड यहां भी तूती बोलती है , ये यहां भी बल्ले के साथ-साथ गेंद से कमाल कर चुके है। इन्होने भारत के लिए 31 विकेट लिए है वो भी मात्र 11 टेस्ट मैच में, वही बल्लेबाजी की बात करें तो शार्दुल ने 305 रन भी बनाए है जोकि मात्र 15 पारियों में बने है इसमें इन के 2 अर्धशतक है और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 भी है।
IND vs AUS : युवा आलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भी हार्दिक को कर सकते है रिप्लेस
भारतीय टीम को युवा और प्रतिभाशाली आलराउंडर नितीश रेड्डी इसी साल मिला है। आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इन्होने तबाही मचाई ही थी परन्तु इनकी गेंदबाजी भी खतरनाक साबित हुई थी। इन्हे प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट भी मिला था और इसी के साथ इन्हे भारतीय टीम में जगह भी मिली।
बांग्लादेश के छुड़ाए थे पसीने , जी हां इन्होने अपना डेब्यू मैच बांग्लादेश के सामने किया और उनके सामने इन्होने 72 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी और इस पारी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा था।
अब हाली में INDIA A में इन्हे जगह मिला है और ये टीम भी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर जाएगी यही कारण है इन्हे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से पहले टीम में जगह मिल रही है।