Ind vs Pak :- अंडर-19 महिलाओं के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। बायूएमास क्रिकेट ओवल, कुआलालंपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि, मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम ने अपनी बल्लेबाजी से संघर्ष करने की झलक दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी पारी जल्द ही सिमट गई।
Ind vs Pak पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी, भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारी पड़ा। पूरी टीम 20 ओवर में केवल 67 रन ही बना सकी। विकेटकीपर-बल्लेबाज कोमल खान ने 32 गेंदों में 24 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके। भारतीय गेंदबाज सोनम यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई। जोशिता वी जे और मिथिला विनोद ने भी 1-1 विकेट लेकर अपनी भूमिका निभाई।
सिर्फ 47 गेंदों में खत्म किया खेल
68 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 47 गेंदों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, भारत को शुरुआत में झटका लगा जब फातिमा खान ने जी त्रिशा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद, जी कमिलनी ने 29 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उप-कप्तान सनिका चालके ने उनका बखूबी साथ निभाया और 73 गेंद शेष रहते टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की है। कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का यह प्रदर्शन दिखाता है कि यह टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। सोनम यादव की घातक गेंदबाजी और जी कमिलनी की शानदार बल्लेबाजी ने फैंस को गर्व का मौका दिया। भारतीय टीम का यह दबदबा आने वाले मैचों में भी देखने की उम्मीद है।