Ind W vs Wi W :- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से करारी शिकस्त दी। स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा, जिससे मेहमान टीम दबाव में रही।

Ind W vs Wi W : मंधाना और प्रतिका की ओपनिंग साझेदारी ने रखी जीत की नींव

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

Ind W vs Wi W: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना (91 रन, 102 गेंद, 13 चौके) और प्रतिका रावल (40 रन, 69 गेंद, 4 चौके) ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। वेस्टइंडीज की गेंदबाजों को शुरुआती सफलता नहीं मिल पाई, जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाए रखा।

24वें ओवर में मैथ्यूज ने प्रतिका रावल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हरलीन देओल (44 रन, 50 गेंद) ने मंधाना के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की। 32वें ओवर में जैडा जेम्स ने मंधाना को पवेलियन भेजा, लेकिन हरलीन और हरमनप्रीत कौर (34 रन, 23 गेंद) ने 66 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रिचा घोष (26 रन, 13 गेंद), जेमिमा रोड्रिग्स (31 रन, 19 गेंद) और दीप्ति शर्मा (14* रन) की तेज पारियों ने भारत का स्कोर 314/9 तक पहुंचा दिया।

Ind W vs Wi W : रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी से ढह गई वेस्टइंडीज

315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विकेट चटकाकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रेणुका सिंह ठाकुर ने 5 विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। प्रिया मिश्रा ने 2 और तितास साधु व दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। अफी फ्लेचर (24* रन) और शमाइन कैंपबेल (21 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। भारत ने 211 रनों से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

यह भी पढ़े :-चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने की अपनी टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका