आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेला। इस मुकाबले में टीम के नए विकेटकीपर-बल्लेबाज Ishan Kishan ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। मुंबई इंडियंस (MI) से SRH में शामिल होने के बाद ईशान ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने टीम मैनेजमेंट को राहत दी होगी। SRH की बल्लेबाजी पिछले सीजन भी आक्रामक थी, लेकिन इस बार टीम और भी खतरनाक नजर आ रही है।
ईशान का 16 गेंदों में मारा ताबड़तोड़ अर्धशतक

SRH के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में Ishan Kishan पूरी तरह से अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अपनी पुरानी टीम MI को करारा जवाब दिया। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार 6, 6, 6, 6, 4, 4, 4 जैसे आतिशी शॉट निकले। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कई दर्शनीय छक्के शामिल थे। जब वह 15 गेंदों में 47 रन पर थे, तब एक और शानदार छक्का जड़कर उन्होंने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Ishan Kishan की इस पारी के बाद SRH के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, और इस प्रदर्शन से साफ है कि वह इस रकम को पूरी तरह से सही साबित करने वाले हैं।
ईशान का SRH के लिए एक और ताबड़तोड़ पारी
पहली पारी में 64 रन बनाने के बाद Ishan Kishan दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे और इस बार भी उन्होंने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। आज मैच में उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस इनिंग में भी उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
SRH मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि Ishan Kishan इस सीजन नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन SRH के लिए यह सीजन उनके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। अगर वह इसी लय में खेलते रहे, तो इस साल भारतीय टीम में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।