Jaggery Business Idea: दोस्तों 2019 के बाद से लोग काफी हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं और ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने लगे हैं जिससे इम्यूनिटी बढ़े और उनके हेल्थ पर कम साइड इफेक्ट पड़े । लोगों के इस बदलते अंदाज ने कई नए व्यवसायों को भी जन्म दिया है इसमें से ही एक बिजनेस ऐसा है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं और जिसमें केवल 50000 का निवेश करके आप एक से डेढ़ लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं ।आईए जानते हैं क्या है यह बिजनेस और कैसे होगी इस बिजनेस से बंपर कमाई।
Jaggery के business से बदलेगी किस्मत
दोस्तों आपको बता दें कि आज हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वह इस समय काफी हाई डिमांड में है और लगातार इसकी मार्केट बढ़ती ही जा रही है। लोग तेजी से चीनी के बदले jaggery को अपने डाइट में शामिल कर रहे हैं ।अगर इसकी मार्केट इसी तरह बढ़ती रही तो अनुमान लगाया जा रहा है कि 2028 तक इसकी मार्केट 107 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। केवल देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यह एक्सपोर्ट हो रहा है । jaggery क्यूब्स और इससे बने अन्य नाश्ते के सामानों को देश में काफी पसंद किया जा रहा है और डिमांड के अनुसार इसके प्रोडक्शन भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।
प्रोडक्ट बना रहेगा हमेशा लोकल
दोस्तों गुड़ की सेल्फ लाइफ बहुत अधिक नहीं होती है, यही कारण है कि इस व्यापार के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों की घुसपैठ नहीं हो सकती है। Jaggery का करोबार हमेशा लोकल ही बने रहने की संभावना है। इसलिए इस कारोबार में प्रतिस्पर्धा कम है और तरक्की की संभावना अधिक। गुड़ हमेशा से हम सभी के जीवन का हिस्सा रहा है, लेकिन हम यह अंदाजा नहीं लगा पाते के इस तरह की चीजों के व्यापार से हम।कितना मुनाफा कमा पाते हैं।
यह भी पढ़े :सरकारी खर्च पर शुरू करें 40 लाख का कारोबार , हर महीने कमाएं 5 लाख रुपए
मात्र इतने खर्च में शुरू होगा व्यापार
आपकी जानकारी के लिए बता दें की jaggery business को छोटी मशीन से भी शुरू किया जा सकता है । छोटी मशीन लेने में लगभग 50 हजार तक की लागत आती है। इसके बाद आप jaggery snacks की एक लिस्ट तैयार कर लीजिए और अपने प्रोडक्ट को हाई क्वालिटी रखने का प्रयास कीजिए। अगर आप प्रोडक्ट की पैकेजिंग को थोड़ा ग्रेडेड कर देते हैं तो बिक्री की संभावना और भी बढ़ जाती है।
मिलेगा अच्छा मुनाफा बढ़ेगी कमाई
दोस्तों इस तरह के प्रोडक्ट का कारोबार हमेशा अच्छा मुनाफा देता है। अगर हम बात करें ग्रास प्रॉफिट की तो वह 100% तक हो जाता है वही 50 प्रतिशत तक का कुल मुनाफा हो जाता है। लेकिन इस व्यापार को शुरू करने के लिए इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की आपको ब्रांड के रूप में अपने बिजनेस को तैयार करना है इसलिए आपके प्रोडक्ट अच्छी गुणवत्ता वाले और हाई क्वालिटी होने चाहिए.
यह भी पढ़े :मसालों की खेती करें, 50% सब्सिडी पाएं और बंपर कमाई करें।