WhatsApp
WhatsApp

WhatsApp chat security : आज के डिजिटल दौर में whatsapp लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप के तौर जाना जाता है। आपस में चैट या वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ने के लिए लोग इसका आसानी से इस्तमाल करते हैं। लेकिन कई बार लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि साइबर सुरक्षा संबंधित खतरों से किस तरह बचा जाएं ।

Whatsapp अकाउंट हो सकता है हैक

WhatsApp
WhatsApp

दोस्तों आपको बता दें कि अधिकतर वीक पासवर्ड , फिशिंग लिंक या अनजाने नंबर से आए किसी मैसेज से whatsapp का डेटा चुराया जाता है और कई बार whatsapp अकाउंट हैक भी कर लिया जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको साइबर सुरक्षा संबंधित कुछ आवश्यक बातों की जानकारी होना जरूरी है। कुछ ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आप अपने whatsapp  को और अपने सारे डाटा को महफूज़ रख सकते हैं।

Whatsapp सिक्योरिटी के उपाएं

WhatsApp
WhatsApp

दोस्तों इस क्रम में आपको सबसे पहली सावधानी यह रखनी है कि अपने प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट तक ही सीमित रखना है,इसके साथ ही टू स्पेस वेरिफिकेशन के दौरान छह अंकों का वेफ़िकेशन कोड दर्ज करते ही whatsapp अकाउंट की सुरक्षा अधिक मजबूत हो जाती है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक का इस्तमाल करें ताकि कोई भी अनजान या अनचाहा व्यक्ति आपके whatsapp को खोल एवं इस्तमाल न कर सके।

whatsapp अनजान लिंक से रहें सावधान

WhatsApp
WhatsApp

आपको बता दें कि whatsapp पर कई बार अनजान नंबर से लिंक या किसी ऑफर का लालच दिया जाता है, इस तरह की लिंक पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट आसानी से एक्सेस कर लिया जाता है इस तरह के खतरों से बचने के लिए जरूरी है कि whatsapp पर आए अनजान लिंक या मैसेज की रिपोर्ट करें और समय समय पर एक्टिव डिवाइस को भी चेक करते रहें।

एक्टिव डिवाइस को करें चेक

WhatsApp
WhatsApp

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं किसी अनजान डिवाइस पर आपका whatsapp अकाउंट लॉगिन तो नहीं है, इसके लिए आपको एक्टिव डिवाइस की सूची को कुछ समय के अंतराल पर चेक करते रहना चाहिए। और यदि आपको किसी अनजान डिवाइस से लॉगिन नजर आता है तो उस तुरंत ही उस अनजान डिवाइस से अपना whatsapp एकाउंट लॉग आउट कर लें और जल्द से जल्द साइबर सुरक्षा के तहत कारवाही करें। इस बातों की सावधानी रख कर आप अपने whatsapp को साइबर खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़े :- रविवार को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच