दोस्तों आपको बता दें कि UIDAI द्वारा देश के कई लाख आधार कार्ड धारकों को बड़े राहत प्रदान की गई है। UIDAI ने Adhaar कार्ड अपडेट होने की इस सुविधा की अंतिम तिथि को जन सामान्य के लिए 14 जून 2025 तक ले लिए बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि Adhaar कार्ड में नि:शुल्क अपडेशन की सुविधा की तिथि को कई बार बढ़ाया जा चुका है। पहले इसकी अंतिम तिथि 14 जून 2024 तक थी फिर इसे बढ़ा कर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया था। लेकिन इसमें एक बाद फिर संशोधन करके उसे 14 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया था जिसे की अब 14 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
X पर साझा की गई है जानकारी
आपको बता दें कि इस जानकारी को एक्स पर प्राधिकरण द्वारा साझा किया गया है जिसमें पोस्ट के माध्यम से यह बताया गया है की UIDAI द्वारा Adhaar कार्ड धारकों के हित को देखते हुए ऑनलाइन नि:शुल्क डॉक्यूमेंट अपडेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए इसे 14 जून 2025 तक विस्तारित किया गया है। इस मुफ्त सेवा का लाभ केवल myAdhaar पोर्टल का उपयोग करके ही प्राप्त किया जा सकता है।
14 दिसंबर को बंद हुई विंडो
आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप भी अपने Adhaar कार्ड में अपनी डिटेल्स में बदलाव करवाने के लिए विचार कर रहे हैं तो अभी भी आपके पास इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठाने का अवसर 14 जून 2025 तक है हालांकि पहले इस विंडो को 14 दिसंबर 2024 तक के लिए ओपन किया गया था।
इन स्टेप्स से करें ऑनलाइन Adhaar अपडेट
- आपको बता दें कि केवल कुछ स्टेप्स में ही आप अपने Adhaar कार्ड में अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जा कर सेल्फ सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके मोबाइल पर भेजे गए Adhaar संख्या, कैप्चा और ओटीपी का इस्तमाल करते हुए लॉगिन हो जाए।
- इस प्रक्रिया के बाद डिटेल्स अपडेट करने वाले मेन्यू पर पहुंच कर अपने डिटेल्स को अच्छे से जांच लें।
- इस चरण को पूरा करने के बाद ड्राप डाउन सूची में डॉक्यूमेंट टाइप को चुनें और वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर लें।
बता दें कि प्राप्त हुए सेवा अनुरोध संख्या को याद रखें, यह संख्या Adhaar कार्ड अपडेशन रिक्वेस्ट के इस पूरे प्रोसेस को ट्रेक करने में काफी सहायता करेगा।
Adhaar अपडेट क्यों है जरूरी
आपको बता दें कि यदि आपके डेटल्स में कुछ परिवर्तन होना है तो Adhaar अपडेट करने की यह प्रक्रिया आपको भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचत देगा। इसके अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें की अगर आपने किसी बच्चे के Adhaar के लिए अप्लाई किया है तो आपको दो बार बायोमेट्रिक रिकॉर्ड में अपडेशन करवा जरूरी है । पहला अपडेशन तब होगा जब बच्चा पांच वर्ष का होगा और दूसरा अपडेशन तक जरूरी है जब बच्चा 15 वर्ष का हो जाए।
ऐसे करें ऑफ लाइन Adhaar अपडेट
बता दें कि बायोमेट्रिक के लिए आप किसी भी Adhaar नामांकन केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। आप Adhaar कार्ड में डिटेल्स ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तमाल करना होगा –
- फॉर्म करें डाउनलोड : सबसे पहले UIDAI के पोर्टल पर जा कर अपडेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- फॉर्म करें जमा: इसके बाद डाउनलोड किए गए फॉर्म को भर लें और मांगें गए आवश्यक डॉकमेंट्स को साथ में संलग्न करके सेवा केंद्र में जमा करें।
- बायोमेट्रिक करें: इसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा कर लें
- रिसिप्ट करें प्राप्त: इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अपडेशन को ट्रैक करने के लिए URN सहित रसीद प्राप्त करें।
यह भी पढ़े :- Jhatpat Connection: घर बैठे मिलेगा नई बिजली कनेक्शन करें ऐसे अप्लाई