Marigold Farming
Marigold Farming

Marigold Farming :दोस्तों हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है लेकिन पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि अब किसान पारंपरिक खेती से किनारा करते नजर आने लगे हैं और किसानों का झुकाव नगदी फसल की ओर बढ़ता जा रहा है। यदि ऐसे में आप भी नगदी फसल की खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप भी बागवानी फसलों का चुनाव कर सकते हैं।

Marigold Farming
Marigold Farming

जी हां दोस्तों आपको बता दें कि बागवानी में गेंदे के फूल की खेती (Marigold Farming)करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। गेंदे के फूल की डिमांड साल भर बनी रहती है चाहे समय शादी का हो या फिर पूजा पाठ की जरूरत हो गेंदे के फूल हर जगह हर कार्य में इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है।

खत्म होगा किसानों का डर

Marigold Farming
Marigold Farming

आज के दौर में पारंपरिक खेती के अनुपात में लोग बागवानी या फिर फूलों की खेती को चुन रहे हैं और यह किसानों के लिए एक अच्छा कमाई का साधन साबित हो रहा है। गेंदे के फूल की खेती (Marigold Farming) भी इन दिनों किसानों के जीवन का रुख बदल रही है । आपको बता दें कि बिहार में लगभग 75 प्रतिशत से भी अधिक लोग कृषि कार्य से जीवन यापन करते हैं। यहां पहले किसानों द्वारा पारंपरिक फसलों की खेती की जाती थी लेकिन आमतौर पर यहां बारिश एवं सूखे जैसी स्थितियां देखने में आती रहती है जिसके कारण पारंपरिक फसलों में नुकसान का भय बना रहता है। ऐसे में सरकार द्वारा यहां के किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहां के किसान अधिक मात्रा में अमरूद ,आंवला ,जामुन पपीता, केला, आम एवं मशरूम की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं ।

राज्य सरकार देगी 75% सब्सिडी

Marigold Farming
Marigold Farming

बता दें कि सरकार बढ़ चढ़ कर गेंदे के फूल की खेती के लिए किसानों को सहायता दे रही है।सरकार के द्वारा लगातार किसानों को प्रेरित भी किया जा रहा है। अब बिहार की सरकार ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए गेंदे की खेती (Marigold Farming) पर सब्सिडी प्रदान करना शुरू कर दिया है। बिहार सरकार ने बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को गेंदे की खेती करने पर सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है।

तीन से चार लाख तक की होगी कमाई

Marigold Farming
Marigold Farming

आपको बता दें की किसानों को गेंदे की खेती (Marigold Farming) के लिए गेंदे के पौधे राज्य के कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। बिहार के किसानों को केवल एक हैक्टेयर खेत पर ही गेंदे की खेती (Marigold Farming) के लिए सरकारी मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। यह भी बता दें एक हैक्टेयर भूमि पर 40 हजार गेंदे के पौधों को लगाया जा सकता है। एक हैक्टेयर भूमि पर लगे इन गेंदे के पौधों से केवल 60 से 65 दिन के अंदर ही 20 -25 टन गेंदे के फूलों का उत्पादन होता है और इस बागवानी फसल की तुड़ावाई तीन से चार बार की जाती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की एक बार की तुड़ाई में किसान को तीन से चार लाख तक की कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़े :हरे सोने की खेती कर हर महीने करें लाखों की कमाई, सरकार से मिलेगी 50% सब्सिडी