Mohammad Shami: भारतीय टीम (Indian Team)अपना वर्तमान टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है और इसके बाद इनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है जिसका शुभारम्भ 22 नवंबर से शुरू होगा और इसके स्क्वाड का एलान भी हो गया है. इसमें भारत के घातक स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) का नाम ही शामिल नहीं है , यह भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात है। साल 2023 वर्ल्ड कप के इंजरी के बाद से ही ये तेज गेंदबादज भारतीय टीम (Indian Team)से बाहर है। इनका हाली में लंदन में ऑपरेशन हुआ था और ये जल्द ही रिकवरी भी कर रहे थे। इसके कारण माना जा रहा था की इनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जल्द ही होगी परन्तु ऐसा हुआ ही नहीं।
Mohammad Shami पर BCCI ने नहीं दिया कोई अपडेट
भारतीय टीम (Indian Team) के चयनकर्ता और BCCI ने मीडया को मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) के बारे में कोई अपडेट ही नहीं दिया। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के साथ ही साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की टीम का एलान भी कर दिया। मिडिया से बात करते हुए BCCI ने चोटिल खिलाड़ियों जैसे की शुभम दुबे , मयंक यादव और रियान पराग पर अपना पक्ष रखा पर वही मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) पर कुछ भी प्रतिकिर्या नहीं दी। इस कारण भी भारतीय फैंस हैरान है।
मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) ने इंटरव्यू में दावा किया है वो फिट
मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami ) हाली में एक इंटरव्यू में खुद को बताया फिट और साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए इच्छा भी जताई परन्तु इसके साथ ही उन्होंने बताया की अपने आपको मजबूत और फिट दिखने के लिए शायद मुझे कुछ घरेलू मचे खेलनी होगी तब जा कऱ कहि चयनकर्ताओं का ध्यान मेरी तरफ आये।
शमी ( Mohammad Shami ) को सब्जेक्ट टू फिटनेस के साथ भी सेलेक्ट नहीं किया
BCCI ने शमी ( Mohammad Shami ) सब्जेक्ट टू फिटनेस के रूप में भी टीम (Indian Team) में जगह नहीं दी जिससे इनकी टीम में वापसी पर बहुत बड़ा अंकुश लग सकता है।
शमी ( Mohammad Shami ) ने असिस्टेंट कोच को गेंदबाजी की
हाली में बेंगलुरु टेस्ट के बाद इन्होने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते नजर आये है , तब ये पुरे रनर-उप से गेंदबाजी कऱ रहे थे। इनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रिकॉर्ड की बात करे तो यह 40 विकेट वो भी 11 मैच में लिए है , ऐसे में इनके अनुभव के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी भारतीय टीम (Indian Team) को खल सकती है।