करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना क्रिकेट हमेशा से अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लेकर चर्चा में रहा है।हर दौर में विश्व के महान बल्लेबाजों खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई जाती थी जिसमें चार सबसे फेवरेट जो दुनिया भर में लोकप्रिय यानी Fab 4 हुआ करते थे।पुराने दौर में सर डॉन ब्रैडमैन विवियन रिचर्ड्स और एलन डोनाल्ड जैसे मशहूर क्रिकेटर रहे।

जबकि मध्य दौर में सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग एबी डी विलियर्स और एलस्टेयर कुक जैसे बड़े क्रिकेटर दुनिया भर में खूब मशहूर हुए इस Fab 4 ने दुनिया भर में अपने टैलेंट का डंका बजवाया।

हालांकि यह भी दौर बीत चुका है और एक नई Fab 4 विराट कोहली स्टीव स्मिथ जो रूट और केन विलियमसन शामिल है। हालांकि यह भी अब अपने करियर की लगभग आखिरी स्टेज पर हैं और इसी के साथ यह डिस्कशन भी काफी ट्रेंडिंग में है कि

ये हैं प्रजेंट Fab 4

Fab 4
Fab 4

हालांकि बात करें तो इस Fab 4 ने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े जिसमें विराट कोहली का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना भी शामिल रहा इसके साथ ही यह खिलाड़ी अपने रिकॉर्ड्स और बैटिंग स्किल्स के अलावा अपनी पर्सनेलिटीज को भी लेकर खूब ट्रेडिंग में रहे विराट कोहली स्टीव स्मिथ अपने अग्रेशन को लेकर जबकि केन विलियमसन और जो रूट अपनी पेशेंस को लेकर खूब ट्रेडिंग में रहे इसके साथ ही अब नेक्स्ट फेबुलोस 4 की तलाश भी तेज हो गई है

कौन होंगे अगले Fab 4

Fab 4
Fab 4

प्रेजेंट Fab 4 की बात अगर छोड़ दी जाए तो नेक्स्ट अपकमिंग Fab 4 में भारत के शुभमन गिल न्यूजीलैंड के रचित रविंद्र अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेपी इंग्लिश का नाम शामिल है।हालांकि शुभमन गिल का इस चैंपियंस ट्रॉफी में परफॉर्मेंस कुछ उतनी बेहतरीन नहीं थी लेकिन फिर भी वह इंडिया के नेक्स्ट सुपरस्टार बैट्समैन बनने की राह पर है।रचिन रविंद्र भी न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बैट्समैन से लेकर मिडल ऑर्डर से लेकर स्पिन बॉलर तक की भूमिका निभा चुके हैं।

बात करें अफ़गानी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान की तो इन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।उन्होंने इस मैच में बेन डकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जोशुआ पैट्रिक इंग्लिस तो अभी नए नवेले टीम में आए हैं लेकिन उनके स्पार्क को देखकर लगता है कि वह नेक्स्ट Fab 4 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होंगे तो क्या है आपकी राय?कौन होगा अगला Fab 4 कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़े:चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले Rachin Ravindra का कैसा है टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड? देखें आंकड़े