PM Kisan Yojana:भारतीय सरकार विभिन्न-विभिन्न समय पर विभिन्न-विभिन्न श्रेणी के लोगो के लिए विभिन्न-विभिन्न योजनाए लाते रहते है। इसी श्रेणी में किसान भी आते है। ये भारत देश का एक प्रमुख हिस्सा भी है जिनके लिए समय- समय नई योजनाए लाते रहते है।
साल 2018 में भारतीय सरकार ने इनकी आर्थिक मदद करने के लिए ” प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि “योजना की शुरुआत की थी , जिसके अंतर्गत किसान को सलाना 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद करती है।
हर 4 महीने में सरकार किसानो के खाते में डीबीटी के द्वारा पैसे भेजती है। डीबीटी का मतलब होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। इस योजना में 3 किस्तों में पैसे मिलते है और प्रत्येक क़िस्त की रकम 2 हजार होती है। अभी तक लगभग 13 करोड़ किसानो ने इस योजना का लाभ उठाया है।
अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है की क्या पति और पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ उठा सकते है तो जवाब है नहीं,क्योंकि सरकार इस योजना के तहत सिर्फ किसान के एक परिवार के सदस्य को ही लाभ देती है। ऐसे में सिर्फ पति या सिर्फ पत्नी को ही लाभ मिलेगा।
क्या 2 भाई हो तो दोनों लाभ उठा सकते है ? तो जवाब है हां परन्तु दोनों भाई यदि अलग-अलग रहते हो तो ही इसका लाभ दोनों को मिलेगा यदि दोनों एक ही साथ रहते है तो सिर्फ 1 ही इस योजना के लिए योग्य होगा।
कितने जमीन वाले किसान होते है इस योग्य ? तो आपको बता दे की यदि आपकी जमीन 2 हेक्टेयर से ज्यादा है तो आप इस योजना के योग्य नहीं है क्योंकि सरकार सिर्फ गरीब किसान को ही इस योजना से मदद करना चाह रही है।