UPI: हर बार की तरह इस बार सिर्फ हमारा कैलेंडर ही नहीं बदलेगा बल्कि इस नए साल में UPI पेमेंट से संबंधित कई चीजें बदल जाएंगी। इससे संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है। यदि आप UPI के जरिए पेमेंट करने के नए नियमों से परिचित नहीं हैं तो यहां हम इसकी पूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन पेमेंट का चारों तरफ काफी बोलबाला रहा है। हर कोई ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसों की लेनदेन करता है। इसलिए अब नए साल में UPI पेमेंट के मामले में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
एक बार में ₹10,000 तक कर सकेंगे ट्रांजैक्शन
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिससे जनता एक तरफ तो काफी चौंक गई है, वहीं दूसरी तरफ खुश भी है। बता दें कि अब (UPI) 123Pay पर आप ₹5,000 ही नहीं बल्कि ₹10,000 का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे यानी कि अब इसकी लिमिट डबल हो चुकी है। अब इसकी आधिकारिक जानकारी आ चुकी है। अब हम ₹5,000 के जगह ₹10,000 की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आने वाले नए साल यानी कि 1 जनवरी 2025 में इसे लागू किया जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करने की दिशा में हमेशा कार्य करती रही है। इसे बेहतर और यूजर्स के लिए आसान बनाने के लिए इसमें बदलाव भी किया गया है।
यह भी पढ़े : केले का पाउडर 1000 रुपये किलो बिकता है, हर महीने अच्छी कमाई करें।
बिना इंटरनेट के कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
कई लोग (UPI) 123Pay के बारे में नहीं जानते हैं, वहीं कुछ लोग इसका नाम पहली बार सुन रहे होंगे। UPI 123Pay एक ऐसी सर्विस है, जिसकी मदद से हम यानी कि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आपका रिचार्ज खत्म हो चुका है, तो इसके बावजूद भी आप पेमेंट कर सकेंगे। आम जनता के लिए आने वाले समय में यह काफी फायदेमंद साबित होगी। ₹5,000 के जगह ₹10,000 की ट्रांजैक्शन कर हम सभी को काफी मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लिए गए इस फैसले से कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
UPI आईडी को ऐसे करें वेरीफाई
RBI द्वारा लिए गए इस फैसले से लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी यूपीआई आईडी को वेरीफाई करने की जरूरत पड़ेगी। फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिए हम अब यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आपको आईवीआर नंबर पर कॉल करनी होगी। यह नंबर 080-45163666, 08045163581 और 6366200200 है। इसके बाद UPI I’d वेरीफाई करवाने होंगे। फिर आपको कॉल पर निर्देश मिलेंगे, जिसे फॉलो कर पेमेंट करनी होगी। यह इसमें कई टेक्नोलॉजी शामिल होगी, जिसके अंतर्गत आईबीआर नंबर्स के साथ मिस्ड कॉल्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी आती है। ओईएम एंबेडेड एप्स की सुविधा भी इसमें दी जाएगी।
यह भी पढ़े : Smart phone का खाली डिब्बा भी है बेहद कीमती, फेंकने से पहले जरूर जान लें यह बातें
श्रीलंका के साथ कई देशों में शुरू हो चुकी है UPI 123Pay
UPI 123Pay की शुरुआत जब से हुई, इसके तुरंत बाद ही लाखों की संख्या में यूजर्स बनने लगे। यह बहुत अधिक तेजी से काफी कम समय में गांवों और शहरों तक फैल गया। लोग इसका इस्तेमाल करना सीख गए और पैसों के लेन-देन की प्रक्रिया भी बेहद आसान हो गई। बता दें कि इसकी शुरुआत मार्च 2022 में हुई थी। जिन देशों में इस सर्विस को लागू कर दिया गया है, उनमें श्रीलंका के साथ कई अन्य देश भी शामिल हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारतीय सिस्टम बेहद तेजी से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी फैल रहा है।
यह भी पढ़े : मात्र कुछ रुपयों में शुरू करें चूड़ी का बिजनेस , होगी धमाकेदार कमाई