Sameer Rizvi
Sameer Rizvi

Sameer Rizvi : युवा बल्लेबाज समीर रिजवी भारतीय घरेलू क्रिकेट में नए आयाम गढ़ रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। हाल ही में पुरुष अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। उत्तर प्रदेश के इस युवा बल्लेबाज ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ा और टीम को बड़ी जीत दिलाई। उनके बल्ले से निकले छक्कों ने मैदान पर ऐसा समां बांधा कि विरोधी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए।

विदर्भ के खिलाफ दोहरा शतक, 18 छक्कों की बारिश

Sameer Rizvi
Sameer Rizvi

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए मात्र 105 गेंदों में नाबाद 202 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के लगाए। खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश को 407 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 8.4 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दानिश मालेवर (142) और मोहम्मद फैज (100) के शतकों की मदद से 406 रन बनाए थे। लेकिन समीर रिजवी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। शौर्य सिंह (62) और स्वास्तिक (41) ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन समीर ने शोएब सिद्दीकी (नाबाद 96) के साथ मिलकर 296 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। शोएब ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाया।

पिछले तीन मैचों में दो दोहरे शतक

समीर रिजवी(Sameer Rizvi) के बल्ले की आग इसी टूर्नामेंट में पहले भी देखने को मिली थी। 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 97 गेंदों में 201* रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 20 छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के दम पर यूपी ने चार विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

समीर(Sameer Rizvi)अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 242.66 की औसत से 728 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उनके स्कोर नाबाद 202, नाबाद 201, 153 और नाबाद 237 रहे हैं। उन्होंने 44 छक्के लगाकर सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

समीर रिजवी(Sameer Rizvi) की यह फॉर्म सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इसबार इनको देखने के लिए हर कोई उत्साहित होगा।

ये भी पढ़े :- भविष्य का सितारा माना जाता था, लेकिन चोटिल होने से करियर हुआ बर्बाद, टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेला कोई मैच