ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 29 जनवरी से शुरू होने वाली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की आखिरी रेड-बॉल सीरीज होगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह सीरीज बहुत खास होने वाली है, खासकर जब टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिला हे।
Steve Smith बने कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया है। नियमित कप्तान पैंट कमिंस इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के साथ समय बिताने वाले हैं। इसके साथ ही वह चोट से भी उबर रहे हैं, जिसे पूरे सीजन के दौरान मैनेज किया गया था।
अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल होने के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जबकि मिचेल मार्श को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया का रणनीति
टीम में इस बार केवल तीन मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क , सीन एबॉट और स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। वहीं, स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए नाथन लायन के साथ टॉड मर्फी और मैट कुहनेमैन को चुना गया है। युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास, जो भारत सीरीज के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था , को भी टीम में मौका मिला है। इसके अलावा, कूपर कॉनॉली जैसे उभरते हुए ऑल राउंडर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज WTC फाइनल से पहले टीम संयोजन और युवा खिलाड़ियों को परखने का बेहतरीन मौका होगी। दोनों टेस्ट मुकाबले गॉल में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम:
Steve Smith (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, नाथन मैकस्विनी, बो वेबस्टर, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड,कूपर कॉनॉली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमैन, सीन एबॉट।
यह भी पढ़े: Indian Cricket Team के इन 5 खिलाड़ियों का हो चुका है तलाक, सभी खिलाड़ी रह चुके हैं दिग्गज