T-shirt printing business :दोस्तों अगर आप भी अपनी नौकरी के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने की चाहत रखते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे बिजनेस आइडिया के साथ हाजिर हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत कम इन्वेस्टमेंट में ताबड़तोड़ कमाई कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आज हम आपको शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस (T-shirt printing business) के बारे में बताने जा रहे हैं इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में ही शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Printed t-shirt की बाजार में है बहुत माँग

T-shirt printing business
T-shirt printing business

आपको बता दें कि आजकल बाजार में प्रिंटेड शर्ट की बहुत ज्यादा डिमांड हो चुकी है। यही कारण है कि टी-शर्ट प्रिंटिंग (T-shirt printing business) का बिजनेस इस समय हाई डिमांडिंग बिजनेस में गिना जाने लगा है। टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करके आप अपने जीवन को एक अलग स्तर पर ले जा सकते हैं। बता दें कि इस व्यापार को आप केवल 70 हज़ार रुपए में शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप हर महीने घर बैठे 40 से ₹50000 की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : हरे सोने की खेती कर हर महीने करें लाखों की कमाई, सरकार से मिलेगी 50% सब्सिडी

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

T-shirt printing business
T-shirt printing business

आपको बता दे की शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ चीज लेना बहुत जरूरी है इसमें प्रिंटर, हीट प्रेस,कंप्यूटर, पेपर, कच्चे माल के रूप में टीशर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही आपका यह जानना भी बहुत जरूरी है की टीशर्ट प्रिंट करने वाला सबसे सस्ती मशीन को मैन्युअली इस्तमाल किया जाता है। इस मशीन में मात्र एक मिनट में एक tshirt पूरी तरह तैयार हो जाती है।

बनाएं अपना ब्रांड, ई कॉमर्स साइट पर बेचें

T-shirt printing business
T-shirt printing business

अगर आप अबतक यह सोच रहे हैं की तैयार tshirt को बेचेंगे कहां? तो आप अपनी चिंता को किनारे हटा सकते हैं। आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम और ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कस्टमर दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए tshirt printing business को शुरू करके आप अपना एक ब्रांड बनाएं और ई कॉमर्स साइट्स के माध्यम से बेच सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ।

उम्मीद से अधिक होगी कमाई

आपको बता दें की T-shirt printing business को शुरू करके आप कम निवेश में इतना अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जिसकी आपने उम्मीद भी नही की होगी। बता दें की टीशर्ट या फिर किसी भी अन्य कपड़े को प्रिंट करने की मशीन लगभग पचास हजार रूपए में आती है। इसी तरह इस व्यापर में जो टीशर्ट इस्तमाल में ली जाएगी उस एक टीशर्ट की लागत लगभग 120 रुपए तक होती है। अब इस टीशर्ट पर प्रिंट का खर्च करीब एक रुपए से लेकर 10 रुपए तक का हो सकता है। यदि आप अच्छी क्वालिटी चाहते हैं तो प्रिंट का खर्च 20 से 30 रुपए तक हो सकता है। इस तरह एक टीशर्ट को तैयार होने में लगभग 150 रुपए तक की लगता आती है और यह आसानी से 200 से 250 रुपए तक में बिक जाती है। हर एक टीशर्ट पर आप 50% से 60% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : इस सर्दी चाय पत्ती के बिजनेस से बनें लखपति, कम निवेश में बंपर कमाई