Smart phone box : आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन की पहुंच बच्चों से लेकर के बूढ़ों तक हो चुकी है। Smart phone सभी के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर पाते हैं।
ट्रेडिंग हो या लाइव टीवी का आनंद, कॉलिंग हो या फिर शॉपिंग, आजकल फोन के माध्यम से ही घर बैठे सब कुछ संभव होता जा रहा है । लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि यह स्मार्टफोन आपके लिए जितना जरूरी और काम का है उतना ही कीमती इस Smart phone का खाली डिब्बा भी है अक्सर हम स्मार्टफोन के खाली डिब्बे को कबाड़ समझ करके फेंक देते हैं, लेकिन यह कबाड़ नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसे जान करके आप हैरान हो जाएंगे और आगे से अपने नए स्मार्टफोन के खाली डिब्बे को कभी भी कबाड़ समझने की भूल नहीं करेंगे।
जब तक फोन काम करे डिब्बा फेंके नहीं
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब हम नया Smart phone खरीदते हैं तो उसके साथ में एक नया डब्बा भी मिलता है जिसके अंदर स्मार्टफोन और एक्सेसरीज हमें प्राप्त होती हैं। कुछ लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं और इस डब्बे को फेंक देते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कुछ दिन तक इस डिब्बे को संभाल के रखते हैं और बाद में इस कबाड़ में बेच देते हैं या फिर कूड़े में डाल देते हैं।
लेकिन आपको बता दें कि जब तक आपका स्मार्टफोन वर्किंग कंडीशन में है तब तक आपको इस खाली डिब्बे को संभाल करके रखना चाहिए। आज हम आपको बताने वाले हैं कि Smart phone का यह खाली डिब्बा आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े : मात्र कुछ रुपयों में शुरू करें चूड़ी का बिजनेस , होगी धमाकेदार कमाई
Smart phone box :खाली डिब्बे में रखें फोन की एक्सेसरीज
दोस्तों smart phone के खाली डिब्बे को आप उस फोन के साथ मिले चार्जर डाटा केबल आदि सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । खाली डिब्बे में आप फोन के बिल को भी सुरक्षित तरीके से सहेज सकते हैं। कभी भी भविष्य में इस बिल की आवश्यकता पड़ने पर आप इसे आसानी से ढूंढ पाएंगे और इसके खोने का डर भी काम हो जाएगा।
फोन को रखें सुरक्षित
आप इस खाली डिब्बे के माध्यम से अपने फोन को भी सुरक्षित रख सकते हैं ।जब कभी भी आप अपने फोन का इस्तेमाल न कर रहे हो तब आप उसे इस डब्बे में ही सहेज सकते हैं । इस डिब्बे में अपने फोन को रखने से आप अपने फोन को किसी भी तरह के नुकसान से बचा सकते हैं।
यह भी पढ़े : सिर्फ 4 मशीनें खरीद कर किराए पर दें और हर महीने करें लाखों की कमाई
डिब्बा दिलवाएगा अच्छी कीमत
दोस्तों इस सबके अलावा यदि आप कभी भी आगे आने वाले समय में अपने फोन को बेचने का प्लान बनाते हैं तो भी इस खाली डब्बे में अपने फोन को वापस से रख करके आप अच्छी खासी कीमत में इसे बेच सकते हैं। यह निश्चित ही फोन के खरीदार को ज्यादा अट्रैक्ट करेगा और इससे यह भी पता लगेगा कि अपने फोन को कितनी अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया है।
वारंटी क्लेम और रिपेयर में होगा मददगार
आपके Smart phone में कभी भी कोई भी खराबी आती है तो यह खाली डिब्बा आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। फोन के डिब्बे पर सीरियल नंबर एवं आईएमइआई नंबर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मौजूद रहती हैं।
अगर आप कभी भी भविष्य में वारंटी क्लेम करते हैं या फिर आपके फोन में रिपेयरिंग की जरूरत होती है उस वक्त यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है । इसीलिए जब तक आप अपने फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं उसके डिब्बे को भी सहेज के रखें।
यह भी पढ़े : इस बिजनेस से होगी ताबड़तोड़ कमाई, आज ही करें शुरू