Baroda
Baroda

Vijay Hazare Trophy- विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबलों में टीमों का प्रदर्शन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हर मैच में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और खिलाड़ी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में बरोड़ा और केरल के बीच हुए मुकाबले में बरोड़ा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में कम ही देखने को मिलता है। इस मुकाबले में बरोड़ा ने 50 ओवरों में ऐसा स्कोर खड़ा किया जिसे देख कर सभी हैरान रह गए।

बरोड़ा का धमाकेदार प्रदर्शन, बनाए 403 रन

Vijay Hazare Trophy: Baroda ने केरल के खिलाफ सोमवार, 23 दिसंबर को हुए मुकाबले में 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में केरल की टीम संजू सैमसन के बिना खेल रही थी, लेकिन बरोड़ा के बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ओपनर निनाद अश्विनकुमार राठवा ने 99 गेंदों में 136 रन की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 54 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा पार्थ कोहली ने 72 रन बनाए।
निनाद राठवा और पार्थ कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने विष्णु सोलंकी के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी निभाई। सोलंकी ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। अंत में भानु पनिया ने केवल 15 गेंदों में 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 400 के पार पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े :- 11 सिक्स, 16 चौंके, Ruturaj Gaikwad की आंधी, खेली हैरतअंगेज पारी

Baroda ने रचा इतिहास

Baroda ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इतिहास में 400 से अधिक का स्कोर बनाया। 403 रन का यह स्कोर बरोड़ा के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है और विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया गया आठवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ Baroda ने साबित कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार हैं।

Baroda
Baroda

Baroda की टीम अब ग्रुप ई की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में Baroda ने त्रिपुरा को 92 रनों से हराकर शानदार आगाज किया था। कप्तान क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में टीम ने एक और बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े :- आखिरकार चला Ishan Kishan का बल्ला, 78 गेंदों में ठोक दिए 134 रन, लगाए इतने छक्के