SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया, जिससे मेजबान टीम के पास कोई जवाब नहीं था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आठ साल पुराने भारतीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर करारी शिकस्त दी।

 

ख्वाजा की रिकॉर्ड तोड़ पारी

SL vs AUS

गाले में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 654/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस्मान ख्वाजा इस पारी के हीरो रहे, जिन्होंने 232 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (141) और कैमरून इंग्लिश (102) ने भी शतक जड़े, जिससे ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

श्रीलंका की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही, जहां पूरी टीम 165 रनों पर सिमट गई। अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (72) ही संघर्ष कर सके, जबकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट, नाथन लियोन ने 3 और मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका को तहस-नहस कर दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

SL vs AUS

फॉलोऑन मिलने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम सिर्फ 247 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे (53) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि धनंजय डीसिल्वा (39), एंजेलो मैथ्यूज (41) और कुसल मेंडिस (34) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके।

ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन और कुहनेमन ने फिर से कहर बरपाया और दोनों ने 4-4 विकेट लेकर श्रीलंका को दूसरी बार समेट दिया। इस तरह, ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला एक पारी और 242 रनों से जीतकर श्रीलंका को उनकी टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। यह श्रीलंका की घरेलू मैदानों पर सबसे बड़ी हार भी रही, जिससे आठ साल पहले नागपुर में भारत द्वारा दर्ज की गई एक पारी और 239 रनों की जीत का रिकॉर्ड भी टूट गया।

 

श्रीलंका की सबसे बड़ी पारी हार:

 

1 इनिंग और 242 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, गाले, 2025

1 इनिंग और 239 रन से भारत के खिलाफ, नागपुर, 2017

1 इनिंग और 229 रन से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, केपटाउन, 2001

1 इनिंग और 222 रन से पाकिस्तान के खिलाफ, कोलंबो, 2023

1 इनिंग और 222 रन से भारत के खिलाफ, मोहाली, 2022

 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने खेला अपना आखिरी मैच, हर फॉर्मेट से लिया संन्यास